2025 Maruti Victoris हुई भारत में लॉन्च: नए फीचर्स के साथ दमदार पॉवर ओर 5 स्टार सुरक्षा

2025 Maruti Victoris: मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई मारुति सुजुकी विक्टोरिया को लांच कर दिया है। अगर आप भी सस्ती कीमत पर एक बेहतरीन गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसमें की आपको नए डिजाइन लैंग्वेज के साथ-साथ बेहतरीन फीचर्स और 5 स्टार सुरक्षा के साथ दमदार पावर भी मिले तो फिर मारुति सुजुकी विक्टोरियस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है। आगे मारुति सुजुकी विक्टोरिया के बारे में सारी जानकारियां दी गई है। 

Design 

front

नई मारुति सुजुकी विक्टोरिया को मारुति के ग्रांड विटारा पर आधारित कर तैयार किया गया है। हालांकि इसका डिजाइन मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के तुलना में काफी ज्यादा अलग और अधिक आकर्षक है। नई मारुति सुजुकी विक्टोरिया में आपके सामने की तरफ एक पतला कनेक्ट एलइडी डीआरएल के साथ नया प्रोजेक्टर हैडलाइट सेटअप और फोग लाइट सेटअप देखने को मिलता है। वही साइट प्रोफाइल में इसे नया डिजाइन की अगर डायमंड कट एलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक क्लैड्डिंग और सिल्वर फिनिश के साथ रूफ रेल्स दिया गया है। पीछे की तरफ बीच में नए डिज़ाइन किए गए कनेक्ट छोटे-छोटे डॉट आकर के एलईडी टेलर लाइट मिलती है जो कैसे और अधिक आकर्षक बना देती है। 

Side Profile

अंदर की तरफ केबिन में हमें फाइव सेटिंग लेआउट के साथ एडजेस्टेबल हेड रेस्ट और 3 पॉइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है। अंदर केबिन की तरफ डुएल टोन ब्लैक और व्हाइट रंग विकल्प का प्रयोग किया गया है। 

2025 Maruti Victoris फीचर्स 

सुविधाओं की बात करूं तो मारुति सुजुकी विक्टोरिया में आपको 10.5 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी ऑफर किया गया है। इसके अलावा भी फीचर्स के तौर पर इसमें मॉडर्न डैशबोर्ड लेआउट, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रीमियम क्वालिटी स्पीकर सिस्टम, सॉफ्ट टच लीटर फिनिश के साथ, हेड उप डिस्प्ले और तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। 

features

मारुति सुजुकी विक्टोरिया मारुति की तरफ से आने वाली पहली गाड़ी है जिसमें की ADAS तकनीकी का प्रयोग किया गया है। ADAS तकनीकी के अंदर आपको लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, आगे और पीछे टकराव से बचाव, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट मिलता है। इसके अलावा अभी अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इसे 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। 

मारुति सुजुकी विक्टोरिया में आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए, अव्स के साथ अब्द और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है। और 5 स्टार भारत Ncap की रेटिंग दी गई हैं। 

Also Read – Toyota Fortuner 2025 GST Price Revealed: खरीदने का सही समय, 3.49 लाख की बड़ी बचत

2025 Maruti Victoris इंजन 

बोनट के नीचे मारुति सुजुकी विक्टोरिया को संचालित करने के लिए मारुति ग्रैंड विटारा के ही समान इंजन विकल्प मिलता है। इसमें 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन विकल्प दिया गया है जो की 116 Bhp का पावर और 141 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन ए सीवीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन और फ्रंट व्हील ड्राइव तकनीकी के साथ आता है।

Back

इसके अलावा भी इसमें 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है, जो की 103 Bhp और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ‌ यह इंजन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस इंजन विकल्प में आपको ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा दी गई है, लेकिन केवल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के लिए। और अंतिम 1.5 लीटर पेट्रोल सीएनजी ऑप्शन दिया गया है, जो कि केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। 

Also Read- Hyundai i20 Knight Edition हुई लॉन्च: नए अवतार के साथ नया प्रीमियम फीचर्स ओर सुरक्षा

2025 Maruti Victoris Price

मारुति सुजुकी विक्टोरिया की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 9.75 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है और 20 लख रुपए टॉप वैरियंट तक जाने की उम्मीद है। इसके डिलीवरी दिवाली 2025 के आसपास तक की जाने वाली है।

Leave a Comment