2025 Mahindra Thar Vs Maruti Jimny: किसे खरीदने फायदे का डील, परफॉर्मेंस ओर फीचर्स

2025 Mahindra Thar Vs Maruti Jimny: अगर आप भारतीय बाजार के अंदर एक नई ऑफ रोडिंग SUV खरीदने के प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर महिंद्रा की तरफ से नई अपडेटेड महिंद्र थार 3 डोर और मारुति सुजुकी जिम्नी आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होने वाला है। लेकिन सवाल यह है कि इन दोनों गाड़ियों में से कौन सी गाड़ी आपके लिए एक बेहतर और फायदेमंद ऑफ रोडिंग SUV साबित होने वाला है। आगे दोनों में से कौन SUV आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प होने वाला है, इसके बारे मे सारी जानकारी दी गई है। 

2025 Mahindra Thar Vs Maruti Jimny कीमत लिस्ट के साथ 

Mahindra Thar 3 Door 2025 की कीमत भारतीय बाजार में 9.99 लाख रुपए से 16.99 लाख रुपए एक्स शोरूम नई दिल्ली है। वहीं मारुति जिन्नी की कीमत भारतीय बाजार में 12.32 लाख रुपए से 14.45 लाख रुपए एक्स शोरूम नई दिल्ली है। महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत काफी ज्यादा काम है, और एक फायदेमंद विकल्प नजर आता है। 

ऑफ रोड स्पेसिफिकेशंस 

महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी दोनों ही काफी बेहतरीन ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी के साथ आता है। लेकिन 2025 महिंद्रा थार में आपको 41.2 डिग्री का एप्रोच एंगल दिया गया है, इसके अलावा 26.2 डिग्री ब्रेक ओवर एंगल और 36 डिग्री डिपार्चर एंगल मिलता है। जबकि मारुति सुजुकी जिम्नी में आपको 36 डिग्री काएप्रोच एंगल, 24 डिग्री का ब्रेक ओवर एंगल और 46 डिग्री का डिपार्चर एंगल मिलता है। महिंद्रा थार मैं आपको अच्छे अप्रोच और ब्रेक ओवर एंगल मिलने वाले हैं, वहीं मारुति सुजुकी जिम्नी में डिपार्चर एंगल काफी ज्यादा बेहतरीन है। 

दमदार परफॉर्मेंस और इंजन 

2025 महिंद्रा थार में आपको तीन इंजन विकल्प ऑफर किए जाते हैं। पहले 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 118 Bhp और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि दूसरा 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 152 Bhp और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 2.2 लीटर डीजल इंजन जो की 132 Bhp और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

वहीं पर भारतीय सुजुकी जिम्नी में आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो की 105 Bhp और 134 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और केवल पांच स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन व्हीकल के साथ आता है। महिंद्रा थार में आपको अधिक पावर के साथ अधिक इंजन विकल्प भी देखने को मिलता है। 

फीचर्स लिस्ट 

नई अपडेटेड 2025 महिंद्रा थार को काफी नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। इसमें आपको 18 इंच एलॉय व्हील्स के साथ, हैलोजन हेडलाइट सेटअप, एलइडी डीआरएल और ऑल ब्लैक केबिन थीम के साथ आरामदायक फैब्रिक उपहोपॉलिसी लेदर सीट फिनिश मिलता है। इसके अलावा भी केबिन में 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कनेक्टिविटी दिया गया है। वहीं पर मारुति सुजुकी जिम्नी में आपको 15 इंच एलॉय व्हील्स के साथ ऑटोमेटिक एलइडी हैडलाइट्स और वह कर के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम और फैब्रिक लेदर सीट मिलता है। 

फीचर्स में इसे ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी ऑफर किया गया है। महिंद्रा थार और भी कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं जो कि कहीं ना कहीं मारुति सुजुकी जिम्नी में मिसिंग नजर आता है। अगर आपको एक फीचर्स लोडेड ऑफ रोडिंग सव चाहिए तो फिर आप महिंद्रा थार की तरफ जा सकते हैं। 

2025 Maruti की लक्जरी और सस्ती फेमिली कार, XL7 नए फेसलिफ्ट अवतार में, दमदार इंजन ओर फीचर्स से भरपूर –

किस लेने में अधिक फायदा 

यह निर्भर करता है कि आप कौन सी SUV को अधिक पसंद करते हैं या फिर आपकी उपयोगिता क्या-क्या है। अगर आप एक अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ एक बोल्ड ऑफ रोडिंग सव चाहिए जिसमें की आपको लग्जरी फीचर्स के साथ बेहतरीन पावर और कई इंजन विकल्प में मिले तो फिर आप जरूर 2025 महिंद्रा थार की तरफ जाएं। लेकिन अगर आपको एक ऐसी ऑफ रोडिंग बेस्ट चाहिए जो की हल्की होने के साथ-साथ छोटी और किसी भी रास्ते को आसानी से पार कर सके तो फिर आप जरूर मारुति सुजुकी जिम्नी की तरफ जाएं। ‌

New Tata Sierra 2025 जल्द होगी लॉन्च, लक्जरी फीचर्स और सुविधाएं के साथ दमदार परफॉर्मेंस ओर पॉवर –

Leave a Comment