2025 Mahindra Thar Facelift: महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड की तरफ से अब भारतीय बाजार में महिंद्रा थार तीन डोर को भी एक नए फेसलेट अवतार के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। नई अपडेटेड महिंद्रा थार तीन डोर में आपको अब और भी अधिक लेटेस्ट तकनीकी के साथ-साथ कुछ और डिजाइन परिवर्तन देखने को मिलने वाला है।
अगर आप भी सस्ते कीमत पर एक बेहतरीन और छोटी ऑफ रोडिंग गाड़ी के खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर नई महिंद्र थार 2025 फेसलिफ्ट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है। आगे लेटेस्ट महिंद्रा थार के बारे में और भी अधिक जानकारियां दी गई है।
इतनी कीमत पर
लेटेस्ट महिंद्रा थार 3 डोर में अपडेट करने के बाद इसकी कीमतों में भी परिवर्तन आया है। इसके अलावा भी इसके वेरिएंट के नाम में परिवर्तन कर दिया गया है अब इसके नाम AX OPT, और LX, AXT ओर LXT है। ऐसी कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरू होकर 16.25 लाख एक्स शोरूम नई दिल्ली तक जाती है। यह कीमत भारत सरकार के नए जीएसटी 2.0 नियम के साथ संचालित है।
बाहरी परिवर्तन
नई जनरेशन महिंद्र थार 3 डोर में आपको कोई छोटे-मोटे भारी परिवर्तन देखने को मिलते हैं। इसमें अब सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया ग्रिल के साथ सिल्वर फिनिश एलिमेंट्स में आगे और पीछे के बंपर दिया गया है जो कि इसको लुक को और भी अधिक बढ़ा देता है। इसके अलावा यह अपने पुराने संस्करण के ही समान हैलोजन हैडलाइट्स की तरह पेश किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि इसके प्रीमियम वेरिएंट में एलईडी लाइट के साथ बदल दिया जाएगा। जबकि साइट प्रोफाइल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है यह अपने पुराने 18 इंच पांच स्पोक एलॉय व्हील्स के साथ संचालित है।
केबिन डिजाइन
नहीं जेनरेशन महिंद्रा थार 3 डोर में खास तौर पर इसका केबिन में बड़े स्तर पर परिवर्तन किया गया है। अंदर की तरफ हमें नया डिजाइन किया गया केबिन प्रोफाइल के साथ अब महिंद्रा थार रॉक्स के समान फीचर्स देखने को मिलता है। जहां पर पहले इसे 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किया जाता था, अब वहां पर ऐसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किया जाता है।
नए फीचर्स के साथ
नए फीचर्स के तौर पर महिंद्र थार 3 डोर में आपको कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें अब 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी ऑफर किया गया है। इसके अलावा भी इसमें रियल वॉशर, रियल वाइपर, खास पीछे की यात्रियों के लिए एसी वेंट्स के साथ नया यूएसबी टाइप सी चार्जिंग सॉकेट दिया गया है। इसके अलावा भी अपने पुराने फीचर्स जैसे की मैन्युअल AC कंट्रोल्स, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिक्स स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टार्टिंग व्हील पर ऑडियो कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, पावर विंडो, बिना चाबी का प्रवेश मिलता है।
2025 Maruti Baleno खरीदना हुआ आसान, नहीं चाहीए लाखों रुपए बस 11,986 रुपए की आसन किस्त पर
सुरक्षा सुविधा में बदलाव
इसके अलावा सुरक्षा सुविधा के तौर पर भी इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसे अब रियर पार्किंग कैमरा के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा यह अपने पुराने फीचर्स जैसे कि ड्यूल एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।
New Jeep Wrangler facelift 2025: एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ, नई सुरक्षा तकनीकी
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
बोनट के नीचे नई जनरेशन महिंद्रा थार में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। यह अपने वर्तमान तीनों इंजन विकल्प के साथ ही संचालित है। इसमें 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है, इसके अलावा 1.5 लीटर डीजल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है।