2025 Hero Xpluse 210 : जबरदस्त पॉवर के साथ प्रीमियम सुविधाएं ओर ऑफ रोडिंग का किंग

2025 Hero Xpluse 210: हीरो मोटरकॉप भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन ऑफ रोडिंग बाइक हीरो एक्सप्लस 210 को लॉन्च करने की तैयारी में है। उम्मीद किया जा रहा है की नई जनरेशन हीरो एक्स प्लस 210 को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाने वाला है। 

नई जनरेशन हीरो एक्सप्लस 210 में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ नए इंजन विकल्प और बेहतरीन के लिए ऑफ रोडिंग एसेसरीज भी मिलने वाली है। अगर आप भी सस्ती कीमत पर एक बेहतरीन ऑफ रोडिंग बाइक की तलाश कर रहे हैं तो फिर हीरो एक्सप्लस 210 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। ‌आगे नई जनरेशन आगामी 2025 Hero XPluse 210 से जुड़ी सारी जानकारियां दी गई है। ‌

नया स्पोर्टी डिजाइन 

आगामी नई जनरेशन 2025 हीरो एक्सप्लस 210 को कुछ समय पहले ही भारतीय सड़क पर परीक्षण करते हुए देखा गया है। हालांकि बाइक को पूर्ण छलावरण के साथ परीक्षण करते हुए देखा गया है जिस कारण से इसका अधिकांश डिजाइंस के बारे में जानकारी नहीं मिलती है। लेकिन यह पुराना जेनरेशन का तुलना में अब और अधिक लंबी और अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस का साथ आने वाली है। जबकि इसका डिजाइन लैंग्वेज काफी हद तक पुरानी हीरो एक्सप्लस 200 से प्रेरित होने वाली है। इसे अपने प्लेटफार्म पर आधारित कर तैयार किया जाएगा, जिसमें की आपको लंबी विंडस्क्रीन, फ्लेट सीट, अलग साइड पैनल, पतला टेल क्षेत्र और लंबा टेल लाइट मिलने वाला है। इसका डिजाइन काफी हद तक फ्यूचरिस्टिक होने वाला है। 

नए तकनीकी ओर फीचर्स 

सुविधाओं की बात करें तो आगामी नई जनरेशन 2025 हीरो एक्सप्लस 210 में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने वाली है। इस बाइक में आपको 4.2 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने वाला है जिसके साथ आप स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसके सहारे बाइक के स्क्रीन पर ही एसएमएस, कॉल अलर्ट, ईमेल अलर्ट और समय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अभी डिजिटल मीटर में आपको, फ्यूल गेज चेतावनी, स्टैंड अलार्म अलर्ट, डिजिटल ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर और फूल एलइडी लाइटिंग सेटअप मिलने वाली है। इसके अलावा भी इसमें आपको बेहतरीन सुरक्षा सुविधा के लिए ABS मोड भी देखने को मिलने वाला है। 

2025 Mahindra Bolero Facelift: अब नए अवतार के साथ प्रीमियम सुविधाएं ओर बोल्ड लुक –

सस्पेंशन सेटअप 

नई जनरेशन 2025 हीरो एक्सप्लस 210 में आपको सामने की तरफ 210mm ट्रैवल वाला टेलीस्कोपिक फाग और पीछे की तरफ 205mm सस्पेंशन वाला मोनोशाक सेटअप मिलने वाला है। इस सस्पेंशन सेटअप भाई को बेहतरीन ऑफ रोडिंग के लिए तैयार करती है और साथ में आपका कंफर्ट का भी ध्यान रखती है। इस वक्त सस्पेंशन सेटअप के साथ आप बाइक को आसानी से पहाड़ों में ड्राइव कर सकते हैं, इसके अलावा आप इसको सस्पेंशन सेटअप को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। 

बाइक में आगे की तरफ 250mm और पीछे की तरफ 220mm सस्पेंशन ट्रैवल दिया गया है। बाइक का कुल ग्राउंड क्लीयरेंस 220 का है, जो की काफी हद तक स्टैंडर्ड एक्स प्लस 200 4V के समान है। नई Xpluse 210 में आगे पीछे दोनों तरफ आपको डिस्क ब्रेक के साथ स्पोक व्हील्स मिलने वाले हैं। 

पावरफुल इंजन ओर माइलेज 

बाइक को पावर देने के लिए 210 सीसी लिक्विड गोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया जाने वाला है जो की 24.8 Bhp और 20.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाली है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन के साथ स्लीप एंड एसिस्ट क्लच के साथ आता है। आपको बता दें यही इंजन विकल्प का प्रयोग वर्तमान में हीरो मोटर्स अपनी Karizma XMR में उपयोग करती है। इंजन विकल्प के बारे में अभी तक और अधिक जानकारी सामने नहीं है, जानकारी सामने आने पर आपको सूचित किया जाएगा। 

इतनी होंगी कीमत  

आगामी नई जनरेशन हीरो एक्स प्लस 210 की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 1.90 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि ध्यान दें यह कीमत लॉन्च के समय कम या अधिक भी हो सकती है। वही लांच होने के बाद हीरो एक्स प्लस 210 का मुकाबला भारतीय बाजार में टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V और होंडा सीबी 200X के साथ होने वाला है।

New Honda SP 160 2025 अब ओर अधिक पॉवर ओर हाईटेक फीचर्स के साथ, माइलेज भी दमदार 

Leave a Comment