मार्केट में 2025 Bajaj Pulsar 125 की दस्तक, कम कीमत में धांसु लुक!

Bajaj Pulsar 125. भारत का टू-व्हीलर मार्केट लगातार बदल रहा है और कंपनियां नए-नए सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में Bajaj Auto भी Bajaj Pulsar 125 पर जोरशोर से काम कर रही है। कंपनी के प्लान में हीरो की पॉपूलर बाइक को कैसे पछाड़ा जाए, यह कोशिश कर रही है। जिससे बजाज ने 2026 के लिए एक नया प्लान तैयार किया है। कंपनी 125cc सेगमेंट में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है।

दरअसल यह एंट्री-लेवल कम्यूटर बाइक होगी, जो रोज़ाना इस्तेमाल करने वालों के लिए खासतौर पर डिजाइन की जाएगी। कंपनी डेली कामकाज लोगों के लिए एक ऐसी सस्ती बाइक 125 सीसी में ला रही है, जो ग्राहकों की पहली पसंद बनेंगी।

ये भी पढ़ें-लो जी आगई Hyundai Creta King! डुअल-जोन AC स्लाइडिंग आर्मरेस्ट जैसे है प्रीमियम फीचर्स

कंपनी ला रही 125cc सेगमेंट में नई बाइक

भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में 125cc सेगमेंट की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ रही है। कभी 100cc बाइक्स का दबदबा था, लेकिन अब 125cc का मार्केट शेयर करीब 28% तक पहुँच चुका है। यही वजह है कि बजाज इस सेगमेंट को अपने लिए बड़ा अवसर मान रही है। कंपनी जल्द ही Bajaj Pulsar 125 को लॉन्च कर सकती है।

125cc सेगमेंट बाइक पर अपडेट?

कंपनी ने फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की है कि नई बाइक किस ब्रांड के तहत लॉन्च होगी। हालांकि ऑटो इंडस्ट्री में चर्चा है कि बजाज दो पुराने नामों में से किसी एक से ला सकती है। जिससे माना जा रहा है कि CT125X के इसे नए फीचर्स और अपग्रेडेड इंजन के साथ फिर से पेश किया जा सकता है।

इसके अलावा Discover ब्रांड जो कुछ समय पहले बंद हो गया था, उसकी भी वापसी की संभावना जताई जा रही है। अगर Discover ब्रांड लौटता है तो कंपनी इसे एक नए डिजाइन, बेहतर टेक्नोलॉजी और ज्यादा माइलेज के साथ पेश कर सकती है। लोगों की यह बाइक खासतौर पर पंसद आई थी।

ये भी पढ़ें-सिर्फ 1 लाख देकर घर लाएं Alto K10, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलेगा 34 km/kg का माइलेज

कब होगी लॉन्च?

बजाज ने बताया है,कि नई 125cc बाइक को 2026 में लॉन्च किया जाएगा। यह मॉडल कंपनी की पांचवीं 125cc मोटरसाइकिल होगी। लॉन्च टाइमिंग को देखते हुए उम्मीद है कि कंपनी इसे किफायती दाम और फुल फीचर के साथ उतारेगी, जिससे यह सीधे ही बड़े ग्राहक वर्ग को आकर्षित कर सके। रोजाना लोगों के लिए जबरदस्त बाइक हो सकती है।

Leave a Comment