Xiaomi 15T: शाओमी एक बार फिर अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज़ के साथ टेक मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 24 सितंबर को Xiaomi 15T series ग्लोबल स्तर पर पेश की जाएगी। यह लॉन्च टेक यूज़र्स के लिए खास होने वाला है क्योंकि इसमें कई एडवांस फीचर्स और अपग्रेडेड परफॉर्मेंस शामिल होंगे।
लॉन्च डिटेल्स
शाओमी 15टी और 15टी प्रो को 24 सितंबर को जर्मनी में पेश किया जाएगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि भारतीय बाजार में यह सीरीज़ कब तक पहुंचेगी। पिछले साल Xiaomi 14T series इसी महीने लॉन्च हुई थी और अब उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कंपनी अपनी नई सीरीज़ ला रही है।
कीमत की लीक जानकारी
हाल ही में लीक हुई रिपोर्ट्स के अनुसार Xiaomi 15T की ग्लोबल कीमत €649 यूरो यानी करीब 67,000 रुपये बताई जा रही है। वहीं Xiaomi 15T Pro का लीक प्राइस €799 यूरो है, जो लगभग 74,000 रुपये के बराबर होगा। गौर करने वाली बात है कि पिछले साल की 14T series भी इसी कीमत पर लॉन्च हुई थी।
कैमरा और ज़ूम फीचर
शाओमी 15 सीरीज़ Leica कैमरा तकनीक के साथ आएगी। इसमें 115mm यानी 5x optical zoom दिया जा सकता है, जो खासतौर पर प्रो मॉडल में मिलेगा। लीक जानकारी के मुताबिक 15T Pro में 50MP मेन सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस और 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस हो सकता है।
बैटरी और चार्जिंग टेक्नोलॉजी
इस बार बैटरी 5,500mAh की बताई जा रही है, जो ट्रेंडिंग बड़ी बैटरी की तुलना में थोड़ी छोटी लग सकती है। Xiaomi 15T को 67W और 15T Pro को 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जा सकता है। पिछले साल 14T Pro में 120W फास्ट चार्जिंग थी, इसलिए इस बार यूज़र्स को थोड़ी निराशा हो सकती है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
Xiaomi 15T को Dimensity 8400 प्रोसेसर और Xiaomi 15T Pro को Dimensity 9400+ प्रोसेसर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह अपग्रेड पिछले साल के प्रोसेसर की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देंगे।
भारतीय मार्केट की संभावना
फिलहाल यह तय नहीं है कि Xiaomi 15T series भारत में कब तक उपलब्ध होगी। भारतीय बाजार में 60 से 70 हजार रुपये रेंज में पहले से Xiaomi 15 और OnePlus 13 मौजूद हैं, जो Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करते हैं और AnTuTu स्कोर में काफी मजबूत साबित हुए हैं।