कम बजट में दमदार परफॉर्मेंस: ये हैं देश की Top 5 Diesel SUV, देखें लिस्ट

Top 5 Diesel SUV India. भारतीय बाजार में भले ही पेट्रोल और सीएनजी गाड़ियां धूम मचा रही है, लेकिन असली मजा जो अभी लोगों को डीजल एसयूवी खरीदने में आता है। तो वही हम यहां पर आप को मार्केट में मौजूद ऐसी टॉप 5 जबरदस्त एसयूवी की जानकारी दे रहे हैं, जो कम बजट में अच्छा खासा पंसद की जाती है। इस लिस्ट में Mahindra Scorpio Classic और Scorpio N, Mahindra Bolero, Mahindra XUV700 जैसी गा़ड़ियां है।

Mahindra Scorpio Classic और Scorpio N

राजनेता हो या बिजनेसमैन हर किसी की Mahindra Scorpio की पंसदीदा एसयूवी रही है। Scorpio Classic अब भी बाजार में काफी डिमांड में है। ₹13.03 लाख से शुरू होने वाली इस SUV में 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 130 बीएचपी पावर और 300 एनएम टॉर्क देता है। माइलेज करीब 15 किमी/लीटर है। यह SUV अपने स्ट्रॉन्ग डिजाइन और सस्पेंशन की वजह से कस्बों और गांवों में पसंद की जाती है।

वहीं Scorpio N भी महिंद्रा की मॉडर्न SUV है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹13.61 लाख है। इसमें 200 बीएचपी तक की पावर वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है। पैनोरमिक सनरूफ, ADAS और 4×4 वेरिएंट इसे प्रीमियम SUV की फीलिंग देता है।

ये भी पढ़ें-Gold Loan: क्यों बढ़ रहा है सोना गिरवी रखकर कर्ज लेने का चलन, जानें कारण

Mahindra Bolero

Mahindra Bolero को गांव से लेकर शहरों में भरोसे की पहचान है, यह सबसे लोकप्रिय और सस्ती डीजल SUVs में से एक है। इसकी कीमत करीब ₹9.28 लाख से शुरू होती है। हालांकि आप को जीएसटी 2.0 का भी फायदा मिल सकता है। कार में 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन है, जो 75 बीएचपी पावर और 210 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और करीब 16 किमी/लीटर का माइलेज लोगों के लिएए परफेक्ट बन जाता हैं।

Mahindra Bolero Neo

Bolero Neo को बोलरो का मॉडर्न वर्जन कहा जा सकता है। ₹9.43 लाख से शुरू होने वाली इस SUV में 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 100 बीएचपी पावर और 260 एनएम टॉर्क देता है। इसका माइलेज करीब 17 किमी/लीटर है। डिजाइन बोलरो से ज्यादा मॉडर्न है और इसमें LED टेललाइट्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह शहर के ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प है, हालांकि ऑफ-रोडिंग में क्लासिक बोलरो जितनी दमदार नहीं है।

Mahindra XUV700 

Mahindra XUV700 की शुरुआती कीमत ₹14.18 लाख है। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 200 बीएचपी पावर और करीब 17 किमी/लीटर माइलेज देता है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS और पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। 6 और 7-सीटर लेआउट के साथ AWD ऑप्शन भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें-FD से कमाई करने का सुनहरा मौका, इन 7 स्मॉल फाइनेंस बैंक में मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न

Tata Safari

डीजल कैटेगरी में Tata Safari को काफी पंसद किया जाता है, जो लंबे समय से भारतीय ग्राहकों की पसंदीदा SUV रही है। इसकी कीमत ₹14.66 लाख से शुरू होती है। इसमें 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 बीएचपी पावर और 350 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज के मामले में यह करीब 16.3 किमी/लीटर है। Safari में 6 और 7-सीटर ऑप्शन मिलते हैं। खासियत के मामले में वेंटिलेटेड सीट्स, 12.3-इंच टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स इसे फैमिली SUVs में अच्छा ऑप्सन बना देते हैं।

Leave a Comment