ऑस्ट्रेलिया दौरे ने कोहली-रोहित को किया खेलने पर मजबूर… सुनील गावस्कर ने दिया चौंकाने वाला बयान

नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है। गावस्कर का कहना है कि अगर टीम इंडिया का अगला मुकाबला किसी और देश जैसे ज़िम्बाब्वे या वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ होता, तो शायद विराट कोहली और रोहित शर्मा उस सीरीज में नजर नहीं आते। लेकिन चूंकि यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में है और भारत को 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी थी इसलिए दोनों खिलाड़ियों ने खुद को उपलब्ध कराया है।

गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि अगर यह कोई छोटा दौरा होता, तो दोनों आराम करते। लेकिन यह ऑस्ट्रेलिया है, जहां से हार का दर्द अभी भी ताज़ा है, इसलिए शायद दोनों ने सोचा कि इस सीरीज में खेलना जरूरी है।” उनका इशारा साफ था कि यह दौरा सिर्फ एक सामान्य वनडे सीरीज नहीं बल्कि एक प्रतिष्ठा की लड़ाई है।

वहीं, गावस्कर ने दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर भी अहम बात कही। उन्होंने बताया कि 2027 वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा की उम्र 40 और विराट कोहली की उम्र 37 साल हो जाएगी। ऐसे में अगर दोनों ने लगातार घरेलू क्रिकेट नहीं खेला, तो उनके लिए वर्ल्ड कप तक टीम में बने रहना मुश्किल हो सकता है। उन्होंने कहा कि “अब हर साल टीम इंडिया बहुत कम वनडे खेलती है, इसलिए खिलाड़ियों के लिए घरेलू टूर्नामेंट जैसे विजय हज़ारे ट्रॉफी खेलना बेहद ज़रूरी है ताकि वो फिट और फॉर्म में बने रहें।”

गावस्कर ने आगे यह भी जोड़ा कि आने वाले सालों में टीम इंडिया को वनडे मैचों की संख्या सीमित मिल रही है। एक सीजन में अगर सिर्फ 7-8 वनडे ही खेले जाते हैं, तो यह सीनियर खिलाड़ियों के लिए अपनी लय बनाए रखने का पर्याप्त मौका नहीं है। इसलिए उन्हें हर उपलब्ध अवसर पर देश के भीतर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहिए।

इस बयान ने साफ कर दिया है कि गावस्कर अब भी भारत के अनुभवी खिलाड़ियों से बहुत उम्मीदें रखते हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने ये संकेत भी दिए हैं कि कोहली और रोहित के लिए भविष्य का रास्ता आसान नहीं होगा। उन्हें टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए लगातार प्रदर्शन और मैच प्रैक्टिस पर ध्यान देना ही होगा।

Leave a Comment