नई दिल्ली : महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर एक बार फिर अपना दबदबा साबित कर दिया। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में पूरी तरह नाकाम रही। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 247 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 159 रनों पर ढेर हो गई। यह हार पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका रही, क्योंकि टीम से उम्मीदें काफी थीं।
मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने साफ कहा कि टीम ने पावरप्ले में बहुत ज्यादा रन लुटाए। उन्होंने माना कि शुरुआती ओवरों में नियंत्रण खो देना ही सबसे बड़ी गलती रही। फातिमा ने बताया कि गेंद सीम ले रही थी, लेकिन उनकी साथी गेंदबाज डायना बेग स्विंग और लाइन को लेकर थोड़ी उलझी हुई दिखीं। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम को 200 रनों के अंदर रोक लिया जाता, तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था।
फातिमा सना ने अपनी टीम की बल्लेबाजी पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टॉप फाइव बल्लेबाजों में क्षमता है, लेकिन उन्हें और मेहनत करनी होगी। लंबी साझेदारियाँ बनाना और परिस्थितियों को समझना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने विशेष रूप से सिदरा अमीन की तारीफ करते हुए कहा कि वह टीम की सबसे समर्पित और मेहनती खिलाड़ी हैं, जिनका योगदान हमेशा अहम रहता है।
भारत के खिलाफ मुकाबले में सिदरा अमीन ने शानदार 81 रन बनाए। उन्होंने 106 गेंदों में 9 चौके और एक छक्का जड़ा, लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सकीं। नतालिया परवेज ने 33 रन बनाए, लेकिन इसके बाद टीम का मिडल और लोअर ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया।
भारत की तरफ से क्रांति गौड ने गेंद से कमाल दिखाया। उन्होंने अपने 10 ओवरों में सिर्फ 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनके साथ दीप्ति शर्मा ने भी तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। इन दोनों गेंदबाजों की सटीक लाइन और लेंथ के आगे पाकिस्तान की बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आईं। यह जीत भारत के लिए न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही, बल्कि वर्ल्ड कप में उनके अभियान को भी मजबूती दी।