नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने अपने ऑलराउंड खेल से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने पहले बल्ले से नाबाद 104 रनों की पारी खेली और फिर गेंद से चार विकेट झटके। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यह मैच पारी और 140 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” का अवॉर्ड मिला।
पहली पारी में जडेजा भले ही गेंद से असरदार नहीं दिखे, लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने भारत की पारी को संभालते हुए टीम को 448 रन तक पहुंचाया। दूसरी पारी में जब वेस्टइंडीज बल्लेबाजी करने उतरी, तब जडेजा ने गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए चार अहम विकेट अपने नाम किए। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं।
अब अगर नजर डालें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के रिकॉर्ड्स पर, तो जडेजा का नाम यहां भी चमक रहा है। WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में ऋषभ पंत 2731 रनों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि रोहित शर्मा 2716 रनों के साथ दूसरे और शुभमन गिल 2697 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं विराट कोहली 2617 रनों के साथ चौथे और रवींद्र जडेजा 2505 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों की लिस्ट में भी जडेजा का नाम शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल है। इस सूची में आर. अश्विन 195 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह 173 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। रवींद्र जडेजा ने 142 विकेट हासिल कर तीसरा स्थान अपने नाम किया है। उनके पीछे मोहम्मद सिराज (130 विकेट) और मोहम्मद शमी (85 विकेट) हैं।
रवींद्र जडेजा का यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ गया है। उन्होंने एक बार फिर यह साबित किया कि जब टीम को जरूरत होती है, तब वे बल्ले और गेंद दोनों से जादू दिखाने में सक्षम हैं। अगर उनकी फॉर्म इसी तरह बरकरार रही, तो आने वाले समय में वे WTC के सबसे सफल भारतीय ऑलराउंडर बन सकते हैं।