Monsoon Update: बादलों की गरज से कांपेगी जिंदगी, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Aaj ka Mausam: भारत के अधिकतर इलाकों में एक बार फिर मौसम का बिगड़ता दिख रहा है, जिससे कई जगह बारिश और हवा चल रही है. सुबह भी देश के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश होने से तापमान में गिरावट हुई, जिससे लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ा. जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी हिस्सों में बारिश होने से तापमान नीचे जा पहुंचा, जहां लोगों को कूल-कूल महसूस हुआ.

इतना ही नहीं पू्र्वोत्तर राज्यों के कई इलाकों में तेज बारिश से जलभराव हो गया, जहां राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उत्तर प्रदेश में भी एक बार फिर मौसम का मिजाज रंग बदलता दिख रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. इतना ही नहीं तेज हवा और ओलावृष्टि की भी उम्मीद जताई गई है.

इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत में 5 से 7 अक्तूबर तक तूफान व व्यापक बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने 6-7 अक्टूबर को उत्तराखंड में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में 6 अक्तूबर को भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. कोंकण, गोवा, सौराष्ट्र और कच्छ में 8 अक्टूबर को जबकि गुजरात क्षेत्र में 8 और 9 अक्टूबर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी करदी गई है.

झारखंड में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने झारखंड के 11 जिलों में भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर को चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और धनबाद में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इनके अलावा देवघर, जामताड़ा, दुमका और पाकुड़ में तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. गोड्डा और साहिबगंज जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. बिजली की चमक और गरज की भी संभावना जताई है.

यहां भी तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश में 5 और 7-9 अक्टूबर को, असम और मेघालय 5, 8 और 9 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, नागालैंड में 7-10 अक्टूबर के बीच, मणिपुर में 8 और 9 अक्टूबर को तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है. आईएमडी ने मिजोरम में 8 अक्टूबर को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

Leave a Comment