Honda CB Shine: अगर आप ज्यादा माइलेज और कम कीमत वाली बाइक खरीदना चाहते है, तो Honda CB Shine आपके लिए परफेक्ट है। जी हाँ दोस्तों यह बाइक भारत में बहुत पॉपुलर है, ये बाइक खासकर उन लोगों के लिए है जो रोज़ाना ऑफिस, कॉलेज या मार्केट जाने के लिए चाहते है। CB Shine का लुक भी बहुत सिंपल और क्लासी है, जिससे यह हर उम्र के लोगों को पसंद आती है। यही कारण है कि इंडिया में ये बाइक काफी पॉपुलर है। तो आइये जानते है इस धांसू बाइक के बारे में डिटेल्स ।
इंजन
इंजन की बात करें तो CB Shine में 124cc का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। ये इंजन ज्यादा शोर नहीं करता और स्मूद राइडिंग देता है। इस इंजन से करीब 10.7 bhp की पावर और 11 Nm टॉर्क मिलता है। गियरबॉक्स भी काफी हल्का और रेस्पॉन्सिव है ।
पुरानी लेकिन लोकप्रिय: Yamaha RX 100 के फीचर्स और कीमत
माइलेज
सबसे बढ़िया बात इस बाइक की माइलेज है। CB Shine लगभग 55-60 kmpl देती है, जो रोज के इस्तेमाल के लिए कमाल की है। मतलब पेट्रोल का खर्चा कम और राइडिंग ज्यादा। अगर आप रोज़ ऑफिस या कॉलेज जा रहे हैं ।
परफॉरमेंस
Honda CB Shine की परफॉर्मेंस बहुत ही मस्त है। सस्पेंशन इतना बढ़िया है कि किसी भी रोड में बड़े आराम से चल सकते है। ब्रेकिंग के लिए आप डिस्क या ड्रम ब्रेक ले सकते हैं। हाईवे हो या शहर की भीड़भाड़ वाली सड़क, बाइक हर जगह आसानी से कंट्रोल होती है।
Mahindra Scorpio 2025: कीमत, फीचर्स और माइलेज की पूरी जानकारी
कीमत
अब कीमत की बात करें, तो CB Shine लगभग ₹80,000 से ₹90,000 के बीच मिल जाती है । इस कीमत में आपको अच्छा माइलेज, कम मेंटेनेंस और धांसू परफॉर्मेंस वाली बाइक मिल जाती है। वहीँ अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो, इसे आप आधे दाम में भी खरीद सकते है, जी हाँ दोस्तों हम सेकंड हैंड बाइक के बारे में बात कर रहे है, यह बाइक आपको OLX और क्विकर में आधे दाम में मिल जाएगा और वो भी अच्छा खासा कंडीशन के साथ ।