Buisness Idea: अगर आप घर पर बैठकर सोचते हैं कि पैसे कैसे कमाएं तो अब मौका आपके दरवाजे पर खुद आ गया है। Flipkart की लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन कंपनी EKart Logistics ने आम लोगों के लिए फ्रैंचाइजी प्रोग्राम शुरू किया है। यह बिजनेस बहुत कम निवेश में शुरू किया जा सकता है और हर महीने लाखों रुपये तक का प्रॉफिट कमाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- NPS में बड़ा बदलाव, अब होंगे 3 नए मॉडल, गारंटी के साथ मिलेगी पेंशन और रिटायमेंट इनकम
क्या है ईकार्ट का बिजनेस मॉडल?
ई-कॉमर्स के इस दौर में Flipkart, Myntra जैसी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट्स को देशभर में पहुंचाने का काम ईकार्ट करती है। अब कंपनी अपने फ्रैंचाइजी मॉडल के जरिए लोगों को इस ग्रोथ स्टोरी का हिस्सा बनने का मौका दे रही है। इसका उद्देश्य है, भारत के हर छोटे-बड़े शहर में मजबूत डिलीवरी नेटवर्क बनाना और लोकल एंटरप्रेन्योर्स को साथ जोड़ना।
तीन तरह के फ्रैंचाइजी मॉडल
कंपनी ने तीन फ्रैंचाइजी मॉडल पेश किए हैं, जिनमें हर किसी के लिए मौका है।
पहला मॉडल है चैनल पार्टनर, जहां पार्सल बुकिंग और लोकल डिलीवरी का काम होता है। इस मॉडल में 50,000 से 1 लाख रुपये तक का निवेश लगता है और हर महीने करीब 70,000 रुपये तक का प्रॉफिट संभव है।
दूसरा मॉडल है डिलीवरी हब, जो थोड़ा बड़ा सेटअप है। इसमें 1 से 5 लाख रुपये का निवेश करना होता है। यहां पार्सल सॉर्टिंग और लास्ट माइल डिलीवरी की जिम्मेदारी रहती है। इसमें महीने के करीब 1 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है।
तीसरा मॉडल है फुल स्केल लॉजिस्टिक्स सेटअप। यह बड़े स्तर का ऑपरेशन है, जिसके लिए 5 से 20 लाख रुपये का निवेश चाहिए। इसमें कई डिलीवरी पॉइंट्स संभाले जाते हैं और हाई वॉल्यूम शिपमेंट से कमाई कई गुना बढ़ जाती है।
ईकार्ट की खासियत और गारंटीड प्रॉफिट
ईकार्ट फ्रैंचाइजी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कंपनी प्रॉफिटेबिलिटी की गारंटी देती है। हर ट्रांजेक्शन पर 15 से 20 फीसदी तक का मार्जिन मिलता है। अगर कोई पार्टनर रोज 100 शिपमेंट हैंडल करता है, तो महीने के लगभग 3,000 पार्सल्स से करीब 2.40 लाख रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया जा सकता है। इसमें से अच्छा खासा प्रॉफिट बचता है।
कंपनी देती है पूरा सपोर्ट
फ्रैंचाइजी लेने वाले को किसी टेक्निकल या ऑपरेशनल दिक्कत की चिंता नहीं होती। ईकार्ट ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी सपोर्ट और मार्केटिंग की जिम्मेदारी खुद लेती है। बैकग्राउंड चेक और फाइनेंशियल असेसमेंट के बाद शॉर्टलिस्ट किया जाता है, फिर कंपनी टीम साइट विजिट और लोकेशन चेक करती है। अप्रूवल के बाद मंथली कमाई शुरू हो जाती है।
छोटे शहरों के लिए सुनहरा अवसर
यह बिजनेस खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों के लोगों के लिए बेहतरीन अवसर है। फ्लिपकार्ट फिलहाल 19,000 से अधिक पिन कोड्स को कवर करता है, जिससे डिलीवरी नेटवर्क मजबूत है। इससे छोटे शहरों में भी डिलीवरी हब और पार्टनर बनना आसान हो जाता है।
कम समय में रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट
ईकार्ट फ्रैंचाइजी में निवेश का रिटर्न सिर्फ 12 से 18 महीनों में मिल जाता है। यानी डेढ़ साल के अंदर आपकी पूरी पूंजी वापस आने की संभावना रहती है। इसके साथ-साथ लोकल लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बनते हैं, जिससे यह मॉडल समाज के लिए भी फायदेमंद है।
इसे भी पढ़ें- आधार यूजर्स के लिए बुरी खबर! नाम, पता, फोटो, मोबाइल नंबर बदलने के लिए लगेंगे ज्यादा पैसा, जानें डिटेल
आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
अगर आप ईकार्ट फ्रैंचाइजी शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदन ekartlogistics.in/franchise वेबसाइट पर करना होगा। आवेदन के लिए आधार कार्ड, जीएसटी सर्टिफिकेट, बैंक प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ती है। पूरी प्रक्रिया में 4 से 6 हफ्ते लग सकते हैं। इसके अलावा बैंक लोन या इनवेस्टर्स से फंडिंग का विकल्प भी उपलब्ध है।