Tania Mital Controversy – बिग बॉस 19 में इन दिनों तान्या मित्तल की चर्चा हर तरफ हो रही है. वो अपनी दिखावटी और हाई-फाई लाइफस्टाइल की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. शो के अंदर वो खुद को बहुत हाई-मेंटेनेंस बताती हैं. उनका सबसे हैरान कर देने वाला दावा था कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड्स हैं और वो सिर्फ चांदी के बर्तनों में ही पानी पीती हैं! उन्होंने तो बाकी कंटेस्टेंट्स को यहां तक कह दिया कि उन्हें “बॉस” कहकर बुलाया जाए.
View this post on Instagram
लेकिन अब, खुद को बिज़नेसमैन बताने वाली तान्या का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके एक्स-बॉयफ्रेंड और यूट्यूबर बलराज सिंह ने तान्या के इन दावों को झूठा बताया है.
बलराज ने कहा कि तान्या सिर्फ बिग बॉस में एक झूठी इमेज बना रही हैं. उन्होंने बताया कि उनकी दोस्ती इसीलिए नहीं चल पाई, क्योंकि तान्या बहुत फेक हैं. बलराज ने तान्या पर आरोप लगाते हुए कहा, “तुम्हें सबसे बड़ी प्रॉब्लम संतुष्टि की है. तुम किसी से दोस्ती सिर्फ अपने फायदे के लिए करती हो और बाद में उसे छोड़कर बुरा बर्ताव करती हो.”
View this post on Instagram
तान्या ने घर में दावा किया था कि वो सिर्फ चांदी के बर्तनों में ही पानी पीती हैं. इस पर बलराज ने हंसते हुए बताया, “ऐसा बिल्कुल नहीं है. मैंने उन्हें प्लास्टिक की बोतल और ग्लास में भी पानी पीते देखा है. मज़ाक करना एक बात है, लेकिन असली चेहरा सामने आ ही जाएगा.”
तान्या मित्तल एक एंट्रेप्रेन्योर, पॉडकास्टर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उनका अपना एक ब्रांड ‘Handmade with Love by Tanya’ भी है, जहाँ वो बैग्स, हैंडकफ्स और साड़ियाँ बेचती हैं. 150 बॉडीगार्ड्स वाले दावे का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. ये बयान सिर्फ बिग बॉस के घर में दिया गया था, इसलिए इसकी सच्चाई पर सवाल उठना लाज़मी है.
View this post on Instagram
कौन हैं तान्या के एक्स-बॉयफ्रेंड बलराज सिंह?
बलराज सिंह एक मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है. उनके यूट्यूब पर लगभग 82 हज़ार सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उनके 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
बलराज भी तान्या की तरह ही सोशल मीडिया पर आध्यात्मिक कहानियां और मोटिवेशनल कंटेंट शेयर करते रहते हैं. उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है, यही वजह है कि तान्या पर लगाए गए उनके आरोपों ने लोगों का ध्यान खींचा है. इस वीडियो के बाद से ही तान्या और बलराज के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.