नई दिल्ली: आज भारत के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। उत्तराखंड के रुड़की में जन्मे पंत ने अब तक 154 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है और अपने धमाकेदार खेल से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके 5 अद्भुत रिकॉर्ड, जो उन्हें क्रिकेट जगत में अलग पहचान दिलाते हैं।
ऋषभ पंत एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर में से हैं। 2018 में एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत ने कुल 11 कैच लिए थे—पहली पारी में छह और दूसरी में पांच। यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जैक रसेल और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के बराबर है, लेकिन पंत की खेल भावना और फिटनेस ने इसे भारतीय क्रिकेट में खास बना दिया।
टेस्ट क्रिकेट में पंत का नाम भारतीय सिक्सर किंग के रूप में भी लिया जाता है। उन्होंने अब तक 47 टेस्ट मैचों में 90 छक्के जड़े हैं। गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग ने भी इतने ही छक्के लगाए थे, लेकिन उन्होंने इसे 103 टेस्ट मैचों में हासिल किया था। यानी पंत की आक्रामक बल्लेबाजी की ताकत सच में अलग ही स्तर की है।
विकेटकीपिंग में भी पंत पीछे नहीं हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर्स की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 154 इंटरनेशनल मैचों में 244 शिकार किए हैं, जिसमें 217 कैच और 27 स्टंपिंग शामिल हैं। उनसे आगे नयन मोंगिया (261) और एमएस धोनी (823) हैं।
ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। अब तक उन्होंने 8 शतक ठोके हैं और इंग्लैंड दौरे पर एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। धोनी ने अपने करियर में 109 टेस्ट मैचों में 6 सेंचुरी बनाई थीं।
सबसे खास बात यह है कि पंत घर के बाहर किसी एक देश में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले इकलौते भारतीय विकेटकीपर हैं। उन्होंने यह कारनामा इंग्लैंड दौरे पर चार टेस्ट मैचों में 479 रन बनाकर किया। इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक जड़े थे। चोट के कारण वह पांचवें टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।
ऋषभ पंत न केवल विस्फोटक बल्लेबाज हैं, बल्कि विकेटकीपर के रूप में भी भारतीय टीम के लिए वरदान हैं। उनके ये रिकॉर्ड यह दिखाते हैं कि आने वाले वर्षों में वह और भी नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।