नई दिल्लीः देश के तमाम इलाकों में एक बार फिर मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ चल रहा है. जिससे हालात खराब बने हुए हैं. उत्तर भारत (north india) के भी मैदानी व पहाड़ी हिस्सों में बारिश (rain) होने से तापमान (temperature) के स्तर में गिरावट देखने को मिली, जिससे लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड और बिहार के कुछ इलाकों में देर रात हल्की-फुल्की बारिश (rain) होने से तापमान गिर गया.
इनके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों (northeast state) में भी बारिश ने जमकर तांडव मचाया है. यहां अभी भी मौसम खराब बना हुआ है. तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर देखने मिल सकता है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. कहां कैसा मौसम रहेगा, नीचे जान लें.
झारखंड और बिहार का मौसम
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) की मानें तो पलामू, चतरा, गढ़वा, लातेहार और हजारीबाग में आगामी एक दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. इनके अलावा रांची लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद और कोडरमा में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. इनके साथ ही गिरिडीह, जामताड़ा और देवघर में भी बारिश की उम्मीद बनी हुई है.
पांच अक्तूबर के बाद मौसम धीरे-धीरे आसमान साफ होने की संभावना है. 5 अक्तूबर को बिहार में मौसम काफी खराब रहने वाला है. यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो अरुणाचल प्रदेश में 4 और 7 से 9 अक्टूबर तक, असम और मेघालय में भारी बारिश बारिश हो सकती है. 7 से 9 अक्टूबर तक, जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम में बारिश हो सकती है. त्रिपुरा में 4 और 8-9 अक्टूबर को तमाम स्थानों पर मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है.
तमिलनाडु में होगी बारिश
आईएमडी की मानें तो 4 से 5 अक्तूबर के बीच तमाम स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई गई है. कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आगामी पांच दिनों तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में तेज सतही हवा चलने की संभावना जताई है. यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.