9 साल बाद केएल राहुल ने घर पर जड़ा शतक, कोहली-रोहित छोड़ा पीछे

नई दिल्ली: भारतीय सरजमीं पर केएल राहुल के पहले और दूसरे टेस्ट शतक के बीच 3211 दिनों का लंबा गैप अब खत्म हो गया है। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे बड़ा अंतराल है। इससे पहले आर अश्विन ने 2013 और 2021 के बीच 2655 दिनों का गैप दर्ज किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में राहुल ने 100 रन की शानदार पारी खेलकर यह सूखा खत्म किया।

इस शतक के साथ राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक पूरा किया, जिसमें बतौर ओपनर उनका यह 10वां शतक है। घरेलू मैदान पर 9 साल बाद शतक जड़ने का यह रिकॉर्ड उनकी मेहनत और धैर्य का आईना है। पिछली बार उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन बनाए थे। इस बार हालांकि लंच ब्रेक के बाद कोई रन नहीं जोड़ पाए, फिर भी शतक के दम पर कई रिकॉर्ड उनके नाम हो गए।

घरेलू मैदान पर दो टेस्ट शतकों के बीच सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड भी राहुल ने बराबरी पर लाकर रख दिया। उन्हें यह शतक बनाने में 26 पारियां लगी, जो कपिल देव और अजिंक्य रहाणे जैसी दिग्गज बल्लेबाजों के बराबर है। इस मामले में आर अश्विन 36 पारियों के साथ टॉप पर हैं।

बतौर भारतीय ओपनर केएल राहुल अब सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 9-9 सेंचुरी अपने नाम की थी। अब उनके आगे मुरली विजय, वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में राहुल का प्रदर्शन भी खास रहा। बतौर भारतीय ओपनर उन्होंने अपना 5वां WTC शतक जड़ा और विराट कोहली को पीछे छोड़कर ऋषभ पंत की बराबरी कर ली। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनके नाम 6 शतक हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल 9-9 शतकों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं।

Leave a Comment