Gold Silver Price Today: नवरात्रि के बाद सोने-चांदी में बड़ी गिरावट, जानें अभी क्या है भाव

Gold Silver Price Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली। सुबह एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव 0.58 फीसदी यानी 678 रुपये लुढ़ककर 1,16,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। लगातार पांच दिनों से बढ़त दर्ज कर रहे सोने में अचानक आई इस गिरावट ने निवेशकों को चौंका दिया।

इसे भी पढ़ें- 32 साल से नहीं टूटा यह रिकार्ड, मात्र 21 मिनट में ठोकी गई थी सेंचुरी

चांदी में जोरदार टूट

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी आज बड़ी गिरावट दर्ज हुई। शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 1.57 फीसदी यानी 2272 रुपये टूटकर 1,42,448 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इससे पहले चांदी में लगातार तेजी बनी हुई थी, लेकिन शुक्रवार को निवेशकों की मुनाफावसूली ने रुख बदल दिया।

क्यों गिरे सोने-चांदी के भाव

सोना पिछले कई दिनों से नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच रहा था। लगातार तेजी के बाद निवेशकों ने ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली का रास्ता चुना, जिसके चलते घरेलू बाजार में कीमतें नीचे आ गईं। इसके अलावा अमेरिकी डॉलर की मजबूती ने भी सोने की चमक को फीका किया। जब डॉलर मजबूत होता है तो कीमती धातुओं की मांग पर दबाव पड़ता है और दाम गिर जाते हैं।

वैश्विक बाजार में सोना

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शुक्रवार सुबह सोने में गिरावट का रुख देखने को मिला। कॉमेक्स पर शुरुआती कारोबार में सोना 0.05 फीसदी यानी 2 डॉलर टूटकर 3,866.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.39 फीसदी यानी 14.86 डॉलर की गिरावट के साथ 3,841.72 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा।

इसे भी पढ़ें- बैंक ऑफर और ₹3000 डिस्काउंट के साथ Nothing Phone 3 Pro और सस्ता

वैश्विक बाजार में चांदी

चांदी की वैश्विक कीमतों में मिला-जुला रुख देखा गया। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.81 फीसदी यानी 0.38 डॉलर की बढ़त के साथ 46.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा। हालांकि, सिल्वर स्पॉट 0.36 फीसदी यानी 0.17 डॉलर टूटकर 46.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

Leave a Comment