गुम या खराब हो गया पैन कार्ड? तो ऐसे घर बैठे अप्लाई करें नया PAN Card 2.0

Apply For PAN Card 2.0 Online. आज के डिजिटल जमाने में PAN कार्ड केवल टैक्स भरने का दस्तावेज नहीं रहा, बल्कि यह अब हर तरह की पहचान और वित्तीय कामों के लिए जरूरी हो गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने हाल ही में इसे और सुरक्षित और आधुनिक बनाने के लिए PAN Card 2.0 लॉन्च किया है। खास बात यह है कि नया कार्ड आप घर बैठे सिर्फ कुछ मिनटों में अप्लाई कर सकते हैं और इसके लिए न तो किसी एजेंट की जरूरत है और न ही दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ेंगे।

भारत सरकार नागरिकों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए कई कदम उठा रही है, जिससे कई दस्तावेज को आधुनिक तरीके से डिजिटल बनाया जा रहा है। जिसमें अब आप का पैन कार्ड भी शामिल हो गया है।

ये भी पढ़ें-राशिद खान ने T20I में किया बड़ा कारनामा, बने दुनिया के पहले कप्तान जिन्होंने 5 बार लिए 4 विकेट हॉल

PAN Card 2.0 क्या है?

नया PAN 2.0 पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और एडवांस फीचर्स से लैस है। इसमें एक QR कोड दिया गया है, जिसमें आपकी सभी जरूरी जानकारी जैसे  नाम, फोटो, जन्मतिथि और सिग्नेचर एन्क्रिप्टेड फॉर्म में मौजूद रहती है। इसे स्कैन करके तुरंत वेरिफिकेशन किया जा सकता है।

दरअसल यह न केवल पहचान की पुष्टि को आसान बनाता है, बल्कि फर्जीवाड़े और फेक आईडी कार्ड से जुड़े जोखिम को भी काफी हद तक खत्म करता है।

घर बैठे ऐसे करें PAN Card 2.0 के लिए आवेदन

बता दें कि भारत सरकार ने PAN सेवाओं के लिए दो पोर्टल अधिकृत किए हैं, Protean (NSDL) और UTIITSL। अपने पुराने पैन कार्ड के पीछे देख लें कि वह किस एजेंसी से जारी हुआ था, और उसी पोर्टल पर जाकर अप्लाई करें।

  • यहां पर वेबसाइट पर “Reprint PAN Card” या “Apply for New PAN” पर क्लिक करें।
  • यहां आधार नंबर, पैन नंबर (यदि लागू हो) और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • नए आवेदन के लिए भारतीय नागरिकों को Form 49A भरना होगा।
  • आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक OTP भेजा जाएगा। उसे दर्ज कर आगे बढ़ें। 
  • फिजिकल PAN कार्ड के लिए केवल 50 रुपये शुल्क देना होता है।
  • हालांकि वहीं e-PAN बिल्कुल मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है। भुगतान UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है।
  • आवेदन करने के 24 घंटे बाद आप पोर्टल पर जाकर अपना e-PAN PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फिजिकल कार्ड 15–20 कार्य दिवसों के भीतर आपके घर के पते पर पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें-अब खरीदें Samsung Galaxy Z Flip7 5G सिर्फ ₹1.21 लाख में, ऑफर सीमित समय के लिए

PAN Card 2.0 के फायदे

  • तेज वेरिफिकेशन: QR कोड स्कैन से तुरंत पहचान की पुष्टि हो जाती है।
  • बेहतर सुरक्षा: डिजिटल सिग्नेचर और एन्क्रिप्टेड डाटा से धोखाधड़ी का खतरा कम होता है।
  • पेपरलेस सुविधा: e-PAN फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • कम खर्चीला: फिजिकल कार्ड सिर्फ 50 रुपये में।

Leave a Comment