स्थानीय बाजार में सरसों तेल-तिलहन के भाव गिरे, सोयाबीन और पामतेल स्थिर

शनिवार को स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में सरसों तेल-तिलहन की कीमतों में गिरावट देखी गई। बाजार जानकारों का कहना है कि ऊंचे भाव की वजह से मांग लगातार कमजोर बनी हुई है। वहीं, स्टॉकिस्ट और नेफेड जैसी सहकारी संस्थाएं भी सरसों की बिकवाली कर रही हैं, जिससे बाजार में दबाव बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें- ₹18,999 वाला Tecno Pova 7 5G अब ₹12,999 में, ऑफर लिमिटेड टाइम तक

सोयाबीन तेल में मामूली सुधार

दिल्ली और कांडला बाजार में सोयाबीन तेल के दामों में हल्की मजबूती देखने को मिली जबकि इंदौर बाजार में इसकी कीमतें स्थिर रहीं। हालांकि सोयाबीन दाना और लूज में सीमित कारोबार के चलते भाव लगभग समान स्तर पर टिके रहे।

पामतेल और पामोलीन पर असर

कच्चा पामतेल (सीपीओ) में सट्टेबाजी के चलते कीमतें ऊंची बोली जा रही हैं। पामोलीन तेल की कीमतें सोयाबीन से भी ज्यादा पहुंच गई हैं, जिससे इसकी खपत पर असर पड़ने की आशंका बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि ऊंचे दाम इसी तरह जारी रहे तो मांग और भी कमजोर हो सकती है।

मूंगफली और बिनौला तेल स्थिर

मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल की कीमतों में खास बदलाव नहीं हुआ। कारोबारियों का कहना है कि बाजार में खरीद सीमित है और सामान्य कारोबार के चलते रेट स्थिर बने हुए हैं।

मौजूदा तेल-तिलहन भाव

शनिवार को तेल-तिलहन के भाव इस प्रकार रहे….

सरसों तिलहन 7050 से 7100 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली 5375 से 5750 रुपये, मूंगफली तेल मिल डिलिवरी गुजरात 13000 रुपये, मूंगफली रिफाइंड तेल 2145 से 2445 रुपये प्रति टिन, सरसों तेल दादरी 14950 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

इसे भी पढ़ें- अब खरीदें Samsung Galaxy Z Flip7 5G सिर्फ ₹1.21 लाख में, ऑफर सीमित समय के लिए

सरसों पक्की घानी 2515 से 2615 रुपये प्रति टिन, सरसों कच्ची घानी 2515 से 2650 रुपये प्रति टिन, सोयाबीन तेल दिल्ली 13450 रुपये, इंदौर 13150 रुपये, डीगम कांडला 10275 रुपये, सीपीओ एक्स कांडला 11750 रुपये, बिनौला तेल हरियाणा 12550 रुपये, पामोलीन आरबीडी दिल्ली 13500 रुपये और पामोलीन एक्स कांडला 12400 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

Leave a Comment