UPI नेटवर्क में नई एंट्री, GraamPay और Viyona Pay को मिली NPCI की बड़ी मंजूरी

UPI Payments: मौजूदा समय में ज्यादातर लोग यूपीआई का उपयोग कर रहे हैं। इसी के जरिए पैसों का लेन-देन कर रहे हैं। डिजिटल पेमेंट आने के बाद काफी सारे काम करना आसान हो गया है। ऑनलाइन पेमेंट होने से बार-बार एटीएम जाने की आवश्यकता खत्म हो गई है। यूपीआई के लिए लोग गूगल पे, पेटीएम, फोन पे आदी का उपयोद कर रहे हैं। इस लिस्ट में एक और कंपनी जुड़ने जा रही है। इस कंपनी को डिजिटल पेमेंट का लेखा जोखा रखने वाली कंपनी NPCI की तरफ से मंजूरी मिल गई है।

बता दें इस कंपनी का नाम वियोना है। ये हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी वियोना फिनटेक हैं जो कि NPCI से थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रदाता के रूप में काम करने की मंजूरी मिल गई है। इससे लगातार बढ़ते यूपीआई इकोसिस्टम में इसके दाखिल होने का रास्ता साफ हो गया है।

इसे भी पढ़ें: Income Tax: छोटी गलती पर बड़ा झटका, पटना की महिला को आया 2.58 करोड़ के टैक्स नोटिस

ग्रामीण भारत में बढ़ेगा फोकस

ग्रैमपे और वियोना पे ऐप बनाने वाली इस फिनटेक कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में ये कहा कि इस मंजूरी से बैंकों के साथ साझेदारी में देश में टियर-2 और टियर-3 और ग्रामीण बाजारों में डिजिटल पेमेंट की बढ़ोतरी करने का प्लान तेजी से आएगा। वियोना फिनटेक के फाउंडर रवींद्रनाथ यार्लागड्डा के मुताबिक, किसान, दुकानदारों और परिवारों के लिए यूपीआई पेमेंट को और भी आसान बनाएगी। इसके बाद ये भी कहा कि कंपनी शहरी और पिछले समुदायों, दोनों के लिए सेफ और आसान वित्तीय उपकरण बनाने पर मदद करेगें। कुल मिलाकर अभी गांव के लोग जो डिजिटल पेमेंट नहीं कर रहे हैं कंपनी उन यूजर्स पर पूरा फोकस करेगी।

किसान बाजार स्टार्ट करने का प्लान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बता दे कंपनी वियोना ग्रामपे के भीतर एक किसान मार्केट भी शुरु करने जा रहा है। कंपनी के इस प्लान से किसान उचित मूल्य, तेजी से निपटान और यूपीआई इकोसिस्टम तक शानदार पहुंच के लिए खरीदारों से सीधे जुड़ पाएंगे। इस प्लेटफॉर्म से गांव के स्तर के उद्यमियों के नेटवर्क के द्वारा ई-कॉमर्स और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: iPhone Air vs iPhone 17 Pro: ₹15000 का फर्क, कौन सा होगा आपके लिए बेस्ट?

UPI सिस्टम क्या है?

जानकारी के लिए बता दें यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है। डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई सुविधा घर बैठे पैसों का लेन-देन करने में मदद करता है। इसके लिए गूगल पे, फोन पे, भीम, पेटीएम जैसे ऐप यूपीआई का सपोर्ट करते हैं। इसकी खास बात ये है कि यूपीआई आपको स्कैनर, यूपीआई आईडी, मोबाइल नंबर आदि से पैसों के ट्रांसफर की सुविधा देता है। इसमें बैंक की सारी डिटेल होने की आवश्यकता नहीं होती है, सिर्फ यूपीआई आईडी काम में आ जाता है।

Leave a Comment