IRCTC account Aadhaar link. अगर आप हाल फिलहाल ट्रेन से यात्रा करने जा रहे है, जिससे टिकट बुक करने की सोच रहे हैं, तो आप के जरुरी और अहम खबर आई है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और टिकटिंग सिस्टम को पारदर्शी बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। जिससे 1 अक्टूबर 2025 से IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। ऑनलाइन हो या रेलवे स्टेशन पर काउंटर से टिकट बुकिंग हर जगह अब आधार-आधारित OTP ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा।
आप को बता दें कि काफी समय से रेलवे को टिकट ब्लैक मार्केटिंग और फर्जी बुकिंग की शिकायत आई, जिससे अब बड़ा फैसला करते हुए ऐसे टिकट पर आधार ओटीपी जरुरी बना दिया है। जिससे फर्जी टिकट पर रोक लगेगी और आम यात्रियों को टिकट मिलना आसान होगा।
ये भी पढ़ें-₹18,999 वाला Tecno Pova 7 5G अब ₹12,999 में, ऑफर लिमिटेड टाइम तक
क्यों लिया गया यह फैसला?
रेलवे के मुताबिक, पिछले कुछ समय से बड़ी संख्या में टिकट माफिया और दलाल फर्जी अकाउंट बनाकर या बड़े पैमाने पर टिकट बुक कर लेते थे। इसका नतीजा यह होता था कि असली यात्रियों को टिकट मिल ही नहीं पाता या उन्हें प्रीमियम दाम पर टिकट खरीदना पड़ता।
अब आधार लिंकिंग के बाद हर बुकिंग सीधे यात्री की पहचान से जुड़ जाएगी। इससे फर्जी बुकिंग पर लगाम लगेगी और टिकटिंग सिस्टम ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी हो जाएगा।
रेलवे के इस नए नियम से आम यात्रियों के लिए टिकट पाना पहले से आसान होगा। तो वही त्योहारों और छुट्टियों में भी टिकट की उपलब्धता बढ़ेगी। और वेटिंग लिस्ट कम होगी।
IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने का तरीका
अगर आप जनरल रिजर्वेशन टिकट बुक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करना होगा। इसके लिए ये आसान स्टेप्स फॉलो करें।
- IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- “My Account” सेक्शन में जाएं और “Authenticate User” पर क्लिक करें।
- यहां अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी दर्ज करें और “Verify Details” पर क्लिक करें।
- आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- OTP डालकर “Submit” करें।
- प्रोसेस पूरा होते ही आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा।
- काउंटर टिकट बुकिंग पर भी लागू नियम
ये भी पढ़ें-3X Periscope कैमरा और OLED डिस्प्ले वाला Realme GT Neo 7 Pro ₹22,000 सस्ता
बता दें कि यह नियम सिर्फ ऑनलाइन टिकट पर ही नहीं, बल्कि रेलवे स्टेशन के PRS काउंटर पर भी लागू होगा। यानी अब जब आप काउंटर से टिकट बुक करेंगे, तो वहां भी आधार नंबर देना होगा और OTP वेरिफिकेशन के बाद ही टिकट जारी किया जाएगा। इसका मतलब है कि यात्रियों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना बेहद जरूरी है।