Nissan Magnite Kuro Edition: अगर आप एक ऐसी SUV ढूंढ रहे हो जो दिखने में धांसू हो, परफॉर्मेंस दमदार हो और बजट भी कम हो, तो 2023 Nissan Magnite Kuro Edition आपके लिए बेस्ट है। जैसे की आप जानते ही होंगे की Kuro Edition का नाम ही अलग और बोल्ड लगता है, और इसका ब्लैक थीम इसे और भी कूल बना देता है। तो चलिए जानते है इस धसू कार के बारे में ।
इंजन
इंजन की बात करें तो इस कार में 1.0 लीटर का तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। पावर है लगभग 100 PS और टॉर्क 160 Nm। मतलब ये कि सिटी ड्राइव हो या हाइवे की लंबी ट्रिप, दोनों में कार दमदार और स्मूद चलती है। मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मिलते हैं।
TVS Jupiter Scooter: दमदार माइलेज और किफायती कीमत – जानें पूरी डिटेल
माइलेज
माइलेज की बात करें तो मैन्युअल वर्जन में लगभग 17-18 km/l और हाइवे पर 20 km/l तक देती है। CVT ऑटोमैटिक वर्जन भी कम नहीं है, शहर में 16-17 और हाइवे पर 19-20 km/l तक का माइलेज देती है। यानि की घूमने फिरने के लिए एकदम बेस्ट कार है ।
परफॉरमेंस
अब बात करें परफॉर्मेंस की। टर्बो इंजन और हल्का वजन मिलकर कार को बहुत स्मूद और दमदार बनाते हैं। सस्पेंशन भी अच्छी है, रोड की हल्की गड़बड़ी महसूस नहीं होती। लॉन्ग टूर के लिए Magnite Kuro Edition एकदम बेस्ट कार है ।
Vivo V60e 5G लॉन्च भारत में: 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी के साथ
कीमत
अब बात करते है कीमत की, इस SUV की कीमत लगभग ₹10.5 लाख से शुरू होती है। फीचर्स, टर्बो इंजन, ब्लैक थीम और स्टाइल के हिसाब से ये प्राइस काफी अच्छा है। बजट में रहते हुए भी आपको लग्जरी और परफॉर्मेंस दोनों मिल जाते हैं। तो बिना सोचे आप इस धांसू कार को खरीद सकते है।