Today Weather Update, 3 October 2025: मौसम का मिजाज एक बार फिर से बिगड़ा गया है, जिससे बारिश का सिलसिला आरंभ हो गया है. दिल्ली एनसीआर में भी दशहरा की शाम तेज बारिश होने से सर्दी का एहसास करा दिया. तापमान के स्तर में गिरावट होने से मौसम सर्द हो गया. इतना ही नहीं कई घंटे लगातार राजधानी दिल्ली में भी मौसम ठंडा हो गया.
उत्तर प्रदेश और बिहार में भी कई जगह बारिश ने दशहरे के जश्न को फीका कर दिया. पहाड़ों पर भी मौसम की चाल बिगड़ चुकी है, जिसकी वजह से बारिश हुई है. राजस्थान में भी कुछ जगह बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया. भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. कहां कैसा मौसम रहेगा, नीचे जान लें.
यूपी और बिहार में कैसा रहने वाला मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो यूपी और बिहार के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. इतना ही नहीं बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी ने बहराइच, खीरी, आजमगढ़, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है. इनके अलावा मिर्जापुर, बांदा में बारिश की उम्मीद जताई गई है.
बिहार में इस सप्ताह बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है. आईएमडी ने 3 से 7 अक्टूबर तक पूर्वी और उत्तरी जिलों में आंधी और बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बने रहने की संभावना जताई है. उत्तराखंड के कई जिलों में भी बारिश की उम्मीद जताई गई है.
मौसम विभाग ने देहरादून,नैनीताल,चमोली,बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत में बारिश हो सकती है. उधम सिंह नगर में तेज बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है.
राजस्थान में भी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. आईएमडी ने आज बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर, सिरोही और उदयपुर में तेज बारिश हो सकती है. इनके अलावा जयपुर, सीकर, नागौर, टोंक और सवाई माधोपुर में बारिश का दौर देखने मिल सकता है. इनके अलावा बारां और बाड़मेर में मेघगर्जन और वज्रपात के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. IMD के मुताबिक, बारिश का ये सिलसिला 7 अक्तूबर तक चलने की संभावना है.