TVS Jupiter: अगर घर में स्कूटर खरीदने की बात होती है, तो सबसे पहले नाम आता है TVS Jupiter का। वजह साफ है ये स्कूटर स्टाइलिश भी है, दमदार भी और पैसे की बचत भी कराता है। इस स्कूटर की लुक और डिज़ाइन काफी अच्छा है, इंडिया में इस स्कूटर को बहुत पसंद किया जाता है, चाहे घर के काम हों, ऑफिस का रोज़ाना सफर या बच्चों को स्कूल छोड़ना – Jupiter हर जगह बढ़िया साबित होता है। तो आइये जानते है इस स्कूटर के बारे में डिटेल्स ।
इंजन
इंजन की बात करें तो इसमें मिलता है 109.7cc का दमदार इंजन जो की बहुत ही धांसू है। इसमें इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे स्कूटर का पिकअप बढ़िया रहता है और पेट्रोल भी ज्यादा नहीं पीता। सुबह-सुबह स्टार्ट करने में भी कोई दिक्कत नहीं होती। तो बिना सोचे आप इसे ले सकते है ।
Mahindra XUV 700 की कीमत, माइलेज और फीचर्स – खरीदने से पहले ज़रूर पढ़ें
माइलेज
माइलेज की बात करें तो Jupiter इस मामले में भी पीछे नहीं है। यह स्कूटर आपो आसानी से 50 से 55 kmpl तक का माइलेज दे देता है, मतलब रोज़-रोज़ पेट्रोल भरवाने का झंझट कम और पैसे की सीधी बचत।
परफॉरमेंस
Jupiter को चलाने का मज़ा ही अलग है। सस्पेंशन इतना अच्छा है कि गड्ढों वाली सड़कों पर भी झटके कम लगते हैं। 21 लीटर की बड़ी अंडर-सीट स्टोरेज मिलती है, जिसमें आप हेलमेट या रोज़ के छोटे-मोटे सामान आराम से रख सकते हो। इसके अलावा सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम (SBS) दिया गया है, जो ब्रेकिंग को ज्यादा सुरक्षित बनाता है।
Vivo V60e 5G लॉन्च भारत में: 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी के साथ
कीमत
अब कीमत की बात करें तो Jupiter की प्राइस इंडिया में लगभग ₹75,000 से शुरू होती है और टॉप मॉडल तक जाते-जाते करीब ₹90,000 तक पहुंच जाती है। इसके Classic, ZX और SmartXonnect जैसे मॉडल भी आते हैं, जिनमें आपको फीचर्स और लुक्स के हिसाब से अलग-अलग ऑप्शन मिल जाते हैं।
तो दोस्तों बिना सोचे आप इसे खरीद सकते है, वही अगर आप इसे नया खरीद नहीं सकते है तो, आप इस स्कूटर को ऑनलाइन मार्केट से भी खरीद सकते है, जैसे की OLX और Quiker यहाँ पर आपको अच्छी कंडीशन वाली स्कूटर मिल जाती है और कीमत बहुत ही कम होती है ।