Traffic Challan. भारत में ट्रैफिक नियम दिन-ब-दिन सख्त होते जा रहे हैं। सड़क पर जरा सी लापरवाही आपकी जेब से हजारों रुपये निकलवा सकती है। जिससे आप इनसे बचना चाहते है, तो यहां पर बताए गए जरुरी टिप्स अपना सकते हैं। आजकल हाई-टेक कैमरों और ई-चालान सिस्टम के चलते घर बैठे ही नोटिस मिल जाता है। ऐसे में अगर आप गाड़ी चलाते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, तो न सिर्फ चालान से बच सकते हैं बल्कि सुरक्षित ड्राइविंग का भी मज़ा ले सकते हैं।
दरअसल आप को बता दें कि अब हालात पहले जैसे नहीं हैं, जब चालान केवल ट्रैफिक पुलिस मौके पर काटती थी। नए तकनीक से ट्रैफिक पुलिस लैस हो गई है। अगर कोई गलती करते हुए पाया जाता है, तो पुलिस पलक झपकते हुए चालान कर सकती है।
ये भी पढ़ें-फेक लोन और फ्रॉड से बचाएगा नया Pan Card 2.0, सिर्फ इतने में घर बैठे करें अपग्रेड!
1.हमेशा रखें गाड़ी के पूरे कागज
गाड़ी चलाते वक्त सबसे पहली जिम्मेदारी है कि आपके पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट हों। ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की आरसी, इंश्योरेंस और पीयूसी (प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र) हर समय वाहन के साथ रखें। कई लोग लापरवाही में इन कागजों को साथ नहीं रखते, जिसकी वजह से मामूली गलती पर भी भारी चालान कट जाता है। हालांकि अब तो सरकार ने डिजिटल कॉपी रखने की भी सुविधा दी है, लेकिन यह वैध तभी है जब वह Digilocker या mParivahan ऐप पर अपलोड हो।
2. सीट बेल्ट लगाना बनाएं आदत
कार चलाते समय सीट बेल्ट न लगाना आज भी कई लोग मामूली बात मानते हैं। लेकिन यह गलती न केवल चालान कटवाती है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती है। नियम के मुताबिक ड्राइवर बल्कि आगे की सीट पर बैठा यात्री भी बेल्ट लगाए। कई शहरों में पीछे बैठे लोगों के लिए भी यह अनिवार्य किया जा चुका है।
3. ड्राइविंग के समय न करें मोबाइल का यूज
मोबाइल फोन आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है, लेकिन ड्राइविंग करते वक्त यह सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है। फोन पर बात करना या मैसेज करना ध्यान भटका देता है और हादसे की वजह बन सकता है। कानून भी इसे सख्ती से रोकता है। अगर आप कॉल उठाना ही चाहते हैं, तो ब्लूटूथ या हैंड्स-फ्री का इस्तेमाल करें। सबसे अच्छा यही है कि गाड़ी रोककर फोन का इस्तेमाल करें।
4. देख कर पार्क करें गाड़ी
नो-पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना सबसे आम गलती है। ट्रैफिक पुलिस अब ऐसे वाहनों को तुरंत उठाकर ले जाती है और ऊपर से चालान अलग से भरना पड़ता है। इससे आपका समय, पैसा और मानसिक तनाव तीनों बढ़ जाते हैं। गाड़ी हमेशा चिन्हित पार्किंग ज़ोन में ही खड़ी करें।
ये भी पढ़ें-सिर्फ ₹8999 में Vivo T4 Lite 5G, मिलिट्री ग्रेड मजबूती और 6000mAh बैटरी ऑफर
5. स्पीड लिमिट का पालन करें
अगर आप तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं, तो आप पर भारी पड़ सकता है। खासकर हाईवे और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ओवरस्पीडिंग सबसे बड़ा खतरा है। ट्रैफिक विभाग अब स्पीड गन और कैमरों की मदद से लगातार निगरानी करता है। एक बार स्पीड लिमिट पार हुई और कैमरे में कैद हो गए, तो चालान से बचना नामुमकिन है। ऐसे हाइवे पर बताई गई निर्धारित स्पीड में गाड़ी चलाएं।