Petrol-Diesel Price: सातवें आसमान पर बिक रहे पेट्रोल-डीजल, जानें 1 लीटर का ताजा रेट

Petrol Diesel Price Today: देशभर में काफी दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में अवपरिवर्तनशीलता देखने को मिल रही है. लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के भाव (petrol-diesel price) में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. कुछ शहरों की बात करें तो पेट्रोल के रेट (petrol-diesel) सैकड़ा पार और जबकि डीजल 90 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहे हैं. ग्राहक खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर समय खराब ना करें.

इसकी वजह कि वैश्विक बाजार में अगर कच्चे तेल के दाम (crude oil price) बढ़े तो भारतीय पेट्रोलियम कंपनियां भी रेट बढ़ाने का फैसला ले सकती हैं. बहुत ऐसे लोग हैं जो एडवांस भी पेट्रोल-डीजल खरीद लेते हैं. खरीदारी से पहले हम आपको नीचे पेट्रोल-डीजल के दाम की ताजा जानकारी देने वाले हैं. यहां आपको कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.

पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेंड करता दिख रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का प्राइस 104.21 रुपये और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल का रेट 90.76 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेंड करता दिख रहा है.

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये, जबकि डीजल 92.34 की कीमत रुपये प्रति लीटर पर है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पेट्रोल का प्राइस 102.92 रुपये और डीजल 89.02 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पेट्रोल का रेट 107.46 रुपये और डीजल की कीमत 95.70 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 104.72 रुपये और डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

कब से नहीं बदले दाम?

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं हुए है. मार्च 2024 को आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव किया गया था. इसके बाद से मतलब डेढ़ साल से पेट्रोल-डीजल के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं हो सका है. हालांकि, वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल सस्ता जरूर हुआ, लेकिन भारत में इसका असर नहीं पड़ा.

Leave a Comment