Weather Alert – दशहरे पर मौसम डालेगा जश्न में खलल, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

नई दिल्लीः देशभर में गांधी जयंती और दूसरी ओर दशहरे की भी धूम सुनाई दे रही है. दशहरे के सेलिब्रेशन में मौसम खलल पैदा कर सकता है, जिससे लोगों को दिक्कतों होने की उम्मीद हैं. अगले चार दिन आसान नहीं रहने वाले है. देश के विभिन्न इलाकों में बारिश होने की संभावना (rain alert) जताई गई है. मतलब देशभर में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है.

मैदानी स्थानों पर बारिश की उम्मीद है. इतना ही नहीं पहाड़ी हिस्सों में झमाझम बारिश के साथ तेज हवा का दौर भी देखने को मिल सकता है. 5 से 7 अक्तूबर तक आंधी चलने के साथ बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत में भी बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने देश के विभिन्न राज्यों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. कहां कैसा मौसम रहेगा, नीचे एक रिपोर्ट जान लें.

किन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने 3 से 6 अक्तूबर तक भारी बारिश की संभावना जताई है. इनमें पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर देखने मिल सकता है. इके अलावा राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है.

4 और 5 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, 6 अक्टूबर को पंजाब, हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. 6 और 7 अक्टूबर को उत्तराखंड में भयंकर बारिश की संभावना जताई है. 5 और 6 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है. 6 अक्टूबर को पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. यहां ओलावृष्टि की भी संभावना है.

दिल्ली एनसीआर में भी बिगड़ेगा मौसम

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में अधिकतर जगह बादल छाए रहने की संभावना है. आज हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बनी रह सकती है. आईएमडी की मानें तो तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

यहां न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने की संभावना है. एक रिपोर्ट के अनुसार, दशहरे के दिन सुबह से हल्की हवाओं के साथ बादलों की आवाजाही जारी रह सकती है. दोपहर या शाम तक मामूली बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

Leave a Comment