iPhone 17 Price: जानें किस देश में सबसे कम कीमत पर मिल रहा है नया iPhone

iPhone 17 Price: Apple ने अपने लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ नया iPhone Air भी पेश किया है। नए डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ यह सीरीज दुनियाभर में अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं किस देश में iPhone 17 Price सबसे कम है और कहां यह सबसे महंगा पड़ रहा है।

भारत में कीमत

भारत में iPhone 17 लाइनअप की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है। iPhone Air यहां 119,900 रुपये से शुरू होता है। वहीं iPhone 17 Pro की कीमत 134,900 रुपये और iPhone 17 Pro Max की 149,900 रुपये रखी गई है। यहां iPhone 17 Price काफी ज्यादा है, खासकर बेस मॉडल के लिए।

अमेरिका में कीमत

अमेरिका में iPhone 17 सिर्फ 799 डॉलर यानी लगभग 66,716 रुपये से शुरू होता है। iPhone Air 999 डॉलर (करीब 83,416 रुपये) का है। iPhone 17 Pro की कीमत 1099 डॉलर (करीब 91,766 रुपये) और iPhone 17 Pro Max 1199 डॉलर (करीब 100,116 रुपये) में उपलब्ध है। अमेरिका उन देशों में शामिल है जहां iPhone 17 Price सबसे किफायती है।

वियतनाम में कीमत

वियतनाम में iPhone 17 का दाम 985 डॉलर (करीब 82,298 रुपये) है। iPhone Air यहां 1260 डॉलर यानी करीब 105,210 रुपये का है। iPhone 17 Pro के लिए 1380 डॉलर (करीब 115,230 रुपये) और iPhone 17 Pro Max के लिए 1500 डॉलर (करीब 125,250 रुपये) चुकाने होंगे।

Introducing iPhone 17 Pro | Apple

हांगकांग में कीमत

हांगकांग में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 6899 हांगकांग डॉलर (करीब 73,019 रुपये) है। iPhone Air 8599 हांगकांग डॉलर (करीब 92,009 रुपये) में मिलता है। Pro और Pro Max मॉडल की कीमत क्रमशः 9399 और 10199 हांगकांग डॉलर है। यहां iPhone 17 Price अमेरिका की तरह अपेक्षाकृत सस्ता है।

सिंगापुर और दुबई की कीमतें

सिंगापुर में iPhone 17 की कीमत 1299 डॉलर (करीब 80,538 रुपये) है। iPhone Air यहां 1599 डॉलर में और iPhone 17 Pro 1749 डॉलर में उपलब्ध है। वहीं दुबई में इसकी शुरुआती कीमत 3399 दिरहम (करीब 77,147 रुपये) से शुरू होती है। Pro और Pro Max मॉडल के लिए क्रमशः 4699 और 5099 दिरहम तक खर्च करने होंगे।

कहां है सबसे सस्ता

अगर तुलना करें तो अमेरिका और हांगकांग वे देश हैं जहां iPhone 17 Price सबसे किफायती है। वहीं भारत में इस सीरीज की कीमत सबसे ज्यादा है।

Leave a Comment