Salary Account Benefits. आमतौर पर लोग सेविंग अकाउंट से ही काम चलाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं। तो वहां कंपनी प्राथमिकता के तौर पर आपको इस बैंक में अकाउंट खोलने की कहती है। जिससे कई लाभ मिलते हैं। ऐसी कई बैंक है जो कामगार व्यक्ति के लिए सर्विस प्रदान करती हैं। सामान्य बैंक अकाउंट के मुकाबले सेविंग सैलरी अकाउंट पर कई फायदे मिलते हैं।
दरअसल लोग मानते हैं कि सैलरी अकाउंट सिर्फ वेतन आने का जरिया है, लेकिन असल में यह खाता कई ऐसे फायदे देता है, जो आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग को आसान और सस्ता बना देते हैं। कई बैंक इस पर जीरो बैलेंस, ज्यादा ब्याज, लोन पर छूट और फ्री सर्विसेज जैसी सुविधाएं दे रहे हैं। अगर आप नौकरी करते हैं और आपका सैलरी अकाउंट खोल कर ऐसे कई फायदे ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Realme GT 7 Pro पर 10,000 रुपये की छूट, Amazon सेल में बेस्ट डील, जल्दी देखें
1. जीरो बैलेंस और बिना चार्ज
सैलरी अकाउंट की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें जीरो बैलेंस की सुविधा मिलती है। यानी खाते में पैसा न होने पर भी बैंक कोई पेनल्टी या मेंटेनेंस चार्ज नहीं काटता। जबकि सामान्य सेविंग अकाउंट में 3,000 से 10,000 रुपये तक का न्यूनतम बैलेंस रखना पड़ता है।
2. ज्यादा ब्याज का फायदा
कुछ बैंक सैलरी अकाउंट पर हाई इंटरेस्ट रेट भी देते हैं। जहां आम सेविंग अकाउंट पर 2-3% ब्याज मिलता है, वहीं कई बैंक सैलरी अकाउंट पर 5-7% तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं। यानी आपका पैसा सुरक्षित भी है और उस पर अच्छा रिटर्न भी मिल रहा है।
3. फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन
सैलरी अकाउंट में एटीएम से अनलिमिटेड फ्री कैश विड्रॉल की सुविधा मिलती है। अपने बैंक के एटीएम से असीमित लेन-देन और दूसरे बैंक के एटीएम से भी 5-10 बार तक फ्री कैश निकाल सकते हैं। इससे बार-बार चार्ज कटने से बचत होती है।
4. ओवरड्राफ्ट की सुविधा
जरूरत पड़ने पर सैलरी अकाउंट धारकों को बैंक ओवरड्राफ्ट की सुविधा देता है। इसमें 2-3 महीने की सैलरी तक तुरंत लोन जैसा पैसा मिल सकता है। ब्याज दर 9-11% होती है और कोई अतिरिक्त कागजी प्रक्रिया भी नहीं करनी पड़ती। यह ग्राहक के आपात स्थिति में बेहद काम आता है।
5. कम ब्याज पर लोन
सैलरी अकाउंट होने पर आपको होम लोन, पर्सनल लोन या कार लोन पर कम ब्याज दर और कम प्रोसेसिंग फीस मिलती है। कई बैंक अपने ग्राहकों को 0.25%-0.5% तक की ब्याज छूट और प्राथमिकता के साथ लोन अप्रूवल देते हैं।
6. फ्री इंश्योरेंस कवर
कई बैंक सैलरी अकाउंट पर फ्री इंश्योरेंस कवर भी देते हैं। इसमें 2 से 10 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर और कुछ मामलों में लाइफ इंश्योरेंस भी शामिल होता है। यह बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम के मिलता है।
7. एक्सक्लूसिव डिस्काउंट और कैशबैक
सैलरी अकाउंट धारकों को शॉपिंग, ट्रैवल, डाइनिंग और ऑनलाइन शॉपिंग पर स्पेशल डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर मिलते हैं। कई बैंक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी देते हैं।
8. फ्री चेकबुक और डेबिट कार्ड
इस अकाउंट में अनलिमिटेड फ्री चेकबुक और प्रीमियम डेबिट कार्ड मिल सकता है। डेबिट कार्ड पर खरीदारी और लेन-देन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं, जिन्हें कैशबैक या गिफ्ट वाउचर में बदला जा सकता है।
ये भी पढ़ें-OnePlus 13s अब 50,000 रुपये से कम में, Amazon सेल में धमाकेदार ऑफर, देखें यह धांसू डील
9.डिजिटल बैंकिंग के साथ फ्री DD और NEFT/RTGS
सैलरी अकाउंट में इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता। फ्री फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट और हर ट्रांजेक्शन पर SMS अलर्ट मिलते हैं। इसके साथ ही फ्री डिमांड ड्राफ्ट, NEFT और RTGS ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती है। इससे बड़े लेन-देन भी बिना किसी शुल्क के किए जा सकते हैं।