भारत दौरे से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट में बड़ा फेरबदल, ब्रैथवेट समेत कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट ने 2025-26 सीजन के लिए अपने इंटरनेशनल रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। इस बार की लिस्ट में कुछ बड़े नामों को जगह नहीं मिली, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मची है।

पूर्व टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रैथवेट, विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा और कावेम हॉज को इस बार की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह नए खिलाड़ियों जैसे जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को शामिल किया गया है। वहीं, शे होप, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ और जेडन सील्स जैसे अहम खिलाड़ी अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं। ये कॉन्ट्रैक्ट 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होंगे।

महिला टीम में भी बड़े बदलाव हुए हैं। तेज गेंदबाज जेनिलिया ग्लासगो और शॉनीशा हेक्टर को टीम में जगह मिली है, जबकि शमीला कॉनेल, चेरी ऐन फ्रेजर और राशादा विलियम्स को बाहर किया गया है। अनुभवी खिलाड़ियों जैसे हेली मैथ्यूज, स्टेफनी टेलर और शमेन कैंपबेल को टीम में बरकरार रखा गया है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए डेवलपमेंट और अकादमी कॉन्ट्रैक्ट भी दिए हैं। पुरुष खिलाड़ियों में ज्वेल एंड्रयू, जेडियाह ब्लेड्स और योहान लेन को स्टार्टर कॉन्ट्रैक्ट मिला है, वहीं महिला टीम में जहजारा क्लैक्सटन और रियालियाना ग्रिमॉन्ड को यह अवसर मिला। इसके अलावा, पुरुष और महिला टीम के कुल 29 खिलाड़ियों को अकादमी कॉन्ट्रैक्ट के तहत तैयार किया जाएगा।

इस नए कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम से यह साफ दिख रहा है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट भविष्य के लिए नई टीम तैयार करने पर जोर दे रहा है। युवा खिलाड़ियों को अनुभव देने और दिग्गजों के अनुभव को संतुलित करने का यह कदम आने वाली टेस्ट सीरीज में अहम साबित हो सकता है।

Leave a Comment