अब हर गरीब को मिलेगी पक्की छत! ऐसे उठाएं PM Awas Yojana Gramin का लाभ

PM Awas Yojana Gramin. देश में ग्रामीण इलाकों में ऐसे कई लोग हैं, जिनके पास में घर जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। जिससे सरकार लगातार ऐसे जरुरतमंद के लिए आवास जैसे काम के लिए योजना संचालित कर रही है। केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक ऐसी कई स्कीम संचालित हो रही है। जिससे लाखों में का लाभ फ्री में दिया जा रहा है। जिसमें से पीएम आवास योजना भी है।

देश के लाखों गरीब परिवार आज भी टूटे-फूटे मकानों या झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। जिससे ऐसे लोगों को पक्की छत मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर तबके को न केवल रहने के लिए पक्का घर मिलता है, बल्कि रसोई, टॉयलेट और अन्य जरूरी सुविधाएं भी दी जाती हैं।

ये भी पढ़ें-मिडिल क्लास परिवारों के लिए खुशखबरी, Maruti Brezza SUV हुई सस्ती, देखें नई कीमतें

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर तबके को न केवल रहने के लिए पक्का घर मिलता है, बल्कि रसोई, टॉयलेट और अन्य जरूरी सुविधाएं भी दी जाती हैं।

कब शुरू हुई पीएम आवास योजना ग्रामीण?

पहली बार 1996 में इंदिरा आवास योजना के नाम से गरीबों को घर देने की शुरुआत हुई थी। लेकिन इसमें कई खामियां थीं। 2014 के बाद इसकी समीक्षा हुई और 1 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे नए रूप में लॉन्च किया। इस बार इसे “प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण” नाम दिया गया।

योजना का लक्ष्य  जिसके पास पक्का घर नहीं है या जो झोपड़ी में रह रहा है, उसे सरकार की मदद से सुरक्षित घर मिले। दरअसल इस योजना में के तहत ‘Housing for All’ मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में 25 वर्ग मीटर (करीब 30 गज) का पक्का घर, जिसमें किचन भी शामिल है। तो वही अब योजना का दूसरा चरण (PMAY-G 2.0) चल रहा है और रजिस्ट्रेशन जारी हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के फायदे

  • सामान्य क्षेत्र में 1.20 लाख रुपये
  • पहाड़ी, उत्तर-पूर्व, जम्मू-कश्मीर और हिमालयी क्षेत्रों में 1.30 लाख रुपये प्रति घर
  • लोन की सुविधा: 70 हजार रुपये तक कम ब्याज दर पर लोन
  • सब्सिडी: 2 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज सब्सिडी
  • मिनिमम साइज: 25 वर्ग मीटर का पक्का घर, साथ में किचन
  • शौचालय बनाने के लिए 12,000 रुपये (स्वच्छ भारत मिशन के तहत)
  • मनरेगा के तहत 95 दिनों तक रोजगार की गारंटी
  • उज्ज्वला योजना से LPG कनेक्शन
  • पानी-बिजली जैसी बेसिक सुविधाओं का कनेक्शन

किन्हें मिलेगा लाभ?

  • जिनके पास पक्का घर नहीं है और कच्चे मकान में रहते हैं।
  • झोपड़ी या खुले आसमान में रहने वाले लोग।
  • भीख मांगने वाले, कूड़ा बीनने वाले और बंधुआ मजदूरी से आजाद हुए लोग।
  • जनजातीय और हाशिए पर रहने वाले परिवार।

किन्हें नहीं मिलेगा लाभ?

  • जिनके पास 2 कमरे से ज्यादा का पक्का घर है।
  • अगर परिवार के पास दोपहिया, कार, नाव या खेती के लिए मशीनरी है।
  • परिवार के किसी सदस्य की सरकारी नौकरी है।
  • अगर परिवार की मासिक आय 10,000 रुपये से ज्यादा है।
  • आयकर या प्रोफेशनल टैक्स भरने वाले।
  • जिनके पास फ्रिज, लैंडलाइन फोन या बड़े कृषि उपकरण हैं।
  • 2.5 एकड़ से ज्यादा सिंचाई योग्य जमीन वाले किसान।

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Self Attested)
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • बैंक खाता और उसकी फोटो कॉपी
  • स्वच्छ भारत मिशन नंबर
  • एक शपथ पत्र कि आपके पास कोई पक्का घर नहीं है

ये भी पढ़ें-Petrol-diesel price: पेट्रोल-डीजल के दाम में तगड़ा उलटफेर! जानें ताजा कीमत

ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएं।
  • Personal Detail सेक्शन में नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर भरें।
  • आधार कार्ड के इस्तेमाल की सहमति (Consent) अपलोड करें।
  • अपनी जानकारी लिस्ट में खोजें और ‘Click to Register’ पर क्लिक करें।
  • परिवार और घर से जुड़ी डिटेल भरें।
  • बैंक अकाउंट और लोन की जरूरत (अगर है) की जानकारी दें।
  • MGNREGA जॉब कार्ड और SBM नंबर दर्ज करें।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद संबंधित दफ्तर जानकारी को वेरिफाई करेगा।

Leave a Comment