Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन Galaxy S25 FE की सेल भारत में आधिकारिक रूप से शुरू कर दी है। कंपनी ने मंगलवार को इसकी सेल का ऐलान किया, जबकि यह फोन 15 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन Exynos 2400 प्रोसेसर से लैस है और तीन स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ आता है। इसके अलावा यह तीन नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन में कंपनी का लेटेस्ट One UI 8 यूजर इंटरफेस दिया गया है जो Android 16 पर आधारित है।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan Maandhan Yojana: किसानों को बुढ़ापे में सहारा, हर महीने ऐसे हो रहा ₹3000 पेंशन का इंतजाम
Samsung Galaxy S25 FE की कीमत और ऑफर्स
Samsung Galaxy S25 FE को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में पेश किया है। इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये और 8GB RAM तथा 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 77,999 रुपये है। खरीद पर कंपनी 5000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है, जो चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा अगर ग्राहक Galaxy Buds 3 FE को स्मार्टफोन के साथ खरीदते हैं तो उन्हें 4000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।
Samsung Galaxy S25 FE का डिस्प्ले और डिजाइन
यह स्मार्टफोन 6.7 इंच का Full-HD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले लेकर आता है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन के साथ आता है। प्रीमियम डिजाइन और बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस के लिए यह स्क्रीन खासतौर पर ऑप्टिमाइज़ की गई है।
Samsung Galaxy S25 FE में प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम
Galaxy S25 FE को पावर देने के लिए इसमें Exynos 2400 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Android 16 बेस्ड One UI 8 पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलता रहेगा, जिससे यूजर्स को लंबे समय तक अप-टू-डेट एक्सपीरियंस मिलेगा।
Samsung Galaxy S25 FE में कैमरा सेटअप
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरा सिस्टम AI फीचर्स से लैस है और Google के Circle to Search तथा Gemini Live जैसी तकनीक को भी सपोर्ट करता है।
इसे भी पढ़ें- एशिया कप जीत के बाद टीम इंडिया का का अगला मिशन शुरू, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन
Samsung Galaxy S25 FE में बैटरी और चार्जिंग
Samsung Galaxy S25 FE में 4900mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह 15W की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इस बैटरी बैकअप के साथ यूजर्स को पूरे दिन का भरोसेमंद परफॉर्मेंस मिल सकता है।