Monsoon Forecast: आंधी-तूफान के साथ चार दिन होगी भारी बारिश, कई राज्यों को चेतावनी

Heavy Rain Alert: देशभर के तमाम इलाकों में एक बार फिर मौसम (weather) का मिजाज रंग बदल गया है. पूरब से लेकर पश्चिमी और उत्तर से दक्षिण तक बादलों ने डेरा जमा रखा है. उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में एक बार फिर बारिश (rain) होगी, जिससे तापमान (temperature) में गिरावट के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. बिहार के कई इलाकों में बारिश (rain) का दौर देखने को मिल सकता है.

दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई है. उत्तर भारत के पहाड़ी हिस्सों में भी मौसम का मिजाज काफी रंग बदल सकता है. इस बार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिला. भारतीय मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

यूपी के इन जिलों में बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, अलीगढ़ और हाथरस में बारिश की संभावना जताई है. मथुरा, लखनऊ, कानपुर, झांसी एवं बुंदेलखंड सहित 40 जिलों में हल्की व मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. यहां वज्रपात के साथ गरज की संभावना जताई गई है.

बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी ने 5 अक्तूबर तक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार और पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का दौर देखने मिल सकता है.

इनके अलावा सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल और सहरसा में झमाझम बारिश हो सकती है. मधेपुरा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और भभुआ में बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, पटना और शेखपुरा में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.

इन राज्यों में भारी बारिश

मौसम विभाग ने आगामी चार दिन में कई हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. दक्षिणी और पूर्वी भारत में मानसून की विदाई के बावजूद एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है जिसके बाद बारिश का दौर शुरू हो सकता है. आईएमडी ने महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और गुजरात में झमाझम बारिश हो सकती है.

इनके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, पूर्वोत्तर राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश और पुडुचेरी में बारिश हो सकती है. मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम व सिक्किम में बारिश हो सकती है. यहां बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

Leave a Comment