Honda Activa 110 v/s Hero Destiny 110: हीरो ने नया डेस्टिनी 110 लॉन्च किया है, जो भारतीय बाजार में एंट्री-लेवल स्कूटर सेगमेंट को और मजबूत बनाता है। यह सीधे तौर पर होंडा एक्टिवा 110 से मुकाबला करता है, जो लंबे समय से इस सेगमेंट का सबसे पॉपुलर मॉडल है। डेस्टिनी 110 दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है। आइए जानते हैं कि इन दोनों स्कूटर में कौन अच्छा है।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया पर टूटा संकट, धाकड़ ऑलराउंडर की चोट से टीम में मची खलबली
Honda Activa 110 v/s Hero Destiny 110 की कीमत और वैरिएंट्स
हीरो ने भारतीय बाजार में नया डेस्टिनी 110 पेश किया है, जिससे उसकी एंट्री-लेवल स्कूटर लाइनअप और मजबूत हुई है। यह स्कूटर सीधे तौर पर होंडा एक्टिवा 110 से टक्कर लेता है, जो लंबे समय से 110 सीसी सेगमेंट का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल माना जाता है। डेस्टिनी 110 दो वैरिएंट्स में आता है। VX वैरिएंट की कीमत 72,000 रुपये और ZX वैरिएंट की कीमत 79,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। VX तीन रंगों ग्रे, ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध है, जबकि ZX में ग्रे, ब्लू और रेड रंग मिलते हैं।
दूसरी ओर होंडा एक्टिवा 110 तीन ट्रिम्स में आती है। स्टैंडर्ड की कीमत 66,932 रुपये, DLX की 84,021 रुपये और स्मार्ट की 87,693 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह 6 रंगों में खरीदी जा सकती है, जिनमें ब्लू, ग्रे, ब्लैक, व्हाइट और मैरून प्रमुख हैं।
Honda Activa 110 v/s Hero Destiny 110 का इंजन और माइलेज
डेस्टिनी 110 में 110.9 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 8.07 एचपी की पावर और 8.87 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर को CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हीरो का दावा है कि यह 56.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में सिंगल कॉइल हाइड्रोलिक स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है। वजन 114 किलो है और इसमें 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
वहीं होंडा एक्टिवा 110 में 109.51 सीसी का इंजन है जो 7.8 एचपी की पावर और 9.05 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसे भी CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। एक्टिवा का माइलेज ARAI सर्टिफाइड 59.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। स्कूटर का वजन 106 किलो है और इसमें 162 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। साथ ही, इसमें 5.3 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी है।
Honda Activa 110 v/s Hero Destiny 110 का डिजाइन और फीचर्स
हीरो डेस्टिनी 110 में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, अलॉय व्हील्स और मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सेगमेंट की सबसे लंबी सीट दी गई है, जिसमें इंटीग्रेटेड बैकरेस्ट है। इसके अलावा एलईडी टेल लैंप और एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है।
इसे भी पढ़ें- Motorola Edge 50 Ultra 5G हुआ ₹20,000 सस्ता! 512GB स्टोरेज, 144Hz AMOLED और 125W फास्ट चार्जिंग
होंडा एक्टिवा 110 पारंपरिक हैलोजन हेडलैम्प्स के साथ आती है, लेकिन इसमें 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले और होंडा रोडसिंक कनेक्टिविटी दी गई है। इसका स्मार्ट-की सिस्टम इसे और खास बनाता है। मेटल बॉडी एक्टिवा को भी मजबूती प्रदान करती है।