Post office scheme 2025. देश में इस समय निवेश के कई ऑप्शन मिल रहे है, जिससे लोग कमाई के अनुसार अच्छी सेविंग कर सकते हैं। जो आगे चल कर घर खरीदने, बच्चों की शादियां और कार खरीदने में लगा सकते हैं। जिससे अगर आप चाहते हैं कि आपकी मेहनत की कमाई पर हर महीने एक गारंटीड इनकम मिले, तो डाकघर की मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इसमें एक बार निवेश करने के बाद आपको हर महीने ब्याज के रूप में तय रकम मिलती रहती है।
लोगों के लिए खास बात यह है, कि Post office scheme पर केन्द्र सरकार के द्वारा सीधे ब्याज तय किया जाता है। जिससे निवेश सुरक्षित होने के साथ तय ब्याज और मासिक इनकम की गारंटी मिल जाती है।
ये भी पढ़ें-PNB ग्राहकों पर बढ़ेगा बोझ, 1 अक्टूबर से महंगे होंगे लॉकर और बैंकिंग चार्ज!
जबरदस्त है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम?
पोस्ट ऑफिस न सिर्फ पत्र और पार्सल की सेवा देता है, बल्कि कई सुरक्षित निवेश योजनाएं भी चलाता है, यहां पर अब बैकिंग सेवाएं भी मिलने लगी हैं, आज हम आप को पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम Monthly Income Scheme (MIS) की जानकारी दे रहे हैं।
बता दें कि यह योजना उन लोगों के लिए खास है जो बाजार के उतार-चढ़ाव से बचकर स्थिर आय चाहते हैं। इसमें निवेश करने पर आपको हर महीने तय ब्याज की रकम मिलती है। यह पूरी तरह से सरकारी गारंटी वाली स्कीम है, इसलिए इसमें जोखिम ना के बराबर है। जिससे लोगों के बीच में ज्यादा पंसद की जाने लगी है।
MIS में ब्याज दर और निवेश सीमा
केन्द्र सरकार ने MIS योजना पर 7.4% वार्षिक ब्याज तय किया है, जिससे लोग इसमें ₹1000 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। तो वही सिंगल अकाउंट में अधिकतम ₹9 लाख तक निवेश की अनुमति है। जबकि ज्वाइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) में अधिकतम ₹15 लाख तक निवेश कर सकते हैं। बता दें कि स्कीम की अवधि 5 साल होती है।
ये भी पढ़ें-Monsoon Update – IMD की ताजा भविष्वाणी, अगले 4 दिनों तक 12 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश की चेतवानी
MIS में ऐसे मिलेगें हर महीने ₹5,550!
अगर कोई यहां पर योजना में ₹9 लाख एकमुश्त इस योजना में निवेश करता हैं तो हर महीने ₹5,550 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। यह रकम आपके छोटे-मोटे मासिक खर्चों के लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है। जिससे आप को कहीं से ऐसे लाखों रुपए का इंतजाम हो तो तुरंत इस योजना में निवेश करना का प्लान कर सकते हैं।