दिवाली से पहले OnePlus ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा देते हुए सेल का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि OnePlus Diwali Sale 22 सितंबर से शुरू हो चुकी है। इस दौरान OnePlus के स्मार्टफोन, टैबलेट और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर खास डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक इन ऑफर्स का फायदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Flipkart, Blinkit और कंपनी के ऑफिशियल स्टोर के साथ-साथ ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- ऑलराउंडर को नहीं मिली एशेज टीम में जगह, क्रिकेट को कहा अलविदा, टेस्ट में चोट के बावजूद दिखाया था हौसला
OnePlus 13 सीरीज पर बड़ी बचत
इस दिवाली सेल का सबसे बड़ा आकर्षण OnePlus 13 लाइन-अप है। OnePlus 13R, जिसकी लॉन्च कीमत 42,999 रुपये थी, अब केवल 35,749 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 5000 रुपये का सीधा प्राइस ड्रॉप और 2250 रुपये का बैंक ऑफर शामिल है।
OnePlus 13s, जो 54,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, अब 47,749 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 4000 रुपये की कटौती और 3250 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। वहीं फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 13 पर 8000 रुपये का सीधा प्राइस ड्रॉप और 4250 रुपये का बैंक ऑफर मिलाकर कीमत घटकर 57,749 रुपये हो गई है।
OnePlus Nord सीरीज पर भी ऑफर
अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो OnePlus Nord 5 और Nord CE5 पर भी छूट दी जा रही है। Nord 5 की लॉन्च कीमत 31,999 रुपये थी, लेकिन सेल में यह 1500 रुपये की कटौती और 2000 रुपये बैंक डिस्काउंट के बाद कम कीमत में मिलेगा। OnePlus Nord CE5, जिसकी कीमत 24,999 रुपये थी, अब 21,499 रुपये में उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें- ऑलराउंडर को नहीं मिली एशेज टीम में जगह, क्रिकेट को कहा अलविदा, टेस्ट में चोट के बावजूद दिखाया था हौसला
टैबलेट और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर खास छूट
कंपनी ने सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि टैबलेट और ऑडियो सेगमेंट पर भी ऑफर्स दिए हैं। जुलाई में लॉन्च हुआ OnePlus Buds 4 अब 4,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। OnePlus Buds Pro 3, जो 11,999 रुपये का था, अब केवल 7,999 रुपये में मिलेगा। टैबलेट की बात करें तो OnePlus Pad Lite का बेस मॉडल 14,999 रुपये और OnePlus Pad Go 13,749 रुपये में उपलब्ध होगा।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पर फायदा
OnePlus ने यह ऑफर केवल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स तक सीमित नहीं रखा है। ग्राहक इसे ऑफलाइन स्टोर्स से भी ले सकते हैं। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों के ग्राहक इस फेस्टिव सेल का फायदा उठा सकेंगे।