Festive Sale में Sony Smart TV पर ₹4000 तक का डिस्काउंट, Dolby Sound के साथ जबरदस्त ऑफर

फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने का सबसे अच्छा समय आ गया है। Amazon Great Indian Festival में Sony Smart TV पर शानदार डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर दिए जा रहे हैं। ग्राहक इन टीवी को ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं।

Sony 43 Inch BRAVIA 2M2 Series

Sony 108 cm (43 inches) BRAVIA 2M2 Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV की कीमत 36,990 रुपये है। इस पर 1750 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट और 1849 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत यह टीवी 2700 रुपये तक सस्ता हो सकता है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाला 4K डिस्प्ले और Dolby Atmos के साथ 20W साउंड आउटपुट मिलता है।

Sony 55 Inch BRAVIA 3 Series

Sony BRAVIA 3 Series 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD AI Smart LED Google TV की कीमत 67,990 रुपये है। इस पर 1750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 3399 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। ग्राहक इस टीवी को सिर्फ 5666 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई से भी खरीद सकते हैं। इसमें Dolby Atmos और Bass Reflex Speaker के साथ बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी दी गई है।

Sony 75 Inch BRAVIA 3 Series

Sony BRAVIA 3 Series 189 cm (75 inches) 4K Ultra HD AI Smart LED Google TV Amazon पर 1,24,990 रुपये में उपलब्ध है। इस पर 4000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और 6249 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत यह टीवी 2700 रुपये तक सस्ता हो सकता है। इसमें भी 60Hz रिफ्रेश रेट और 20W साउंड आउटपुट के साथ Dolby Audio का सपोर्ट दिया गया है।

कैशबैक और ईएमआई ऑफर

सोनी टीवी पर मिल रहे ऑफर केवल डिस्काउंट तक सीमित नहीं हैं। ग्राहकों को बैंक ऑफर और कैशबैक का फायदा भी मिलेगा। साथ ही, इन Sony Smart TV मॉडल्स को आसान ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इससे ग्राहक बिना ज्यादा बोझ डाले प्रीमियम फीचर्स वाले टीवी घर ला सकते हैं।

एक्सचेंज ऑफर का फायदा

अगर आपके पास पुराना टीवी या फोन है, तो आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी ले सकते हैं। कंपनी पुराने डिवाइस की कंडीशन और ब्रांड के हिसाब से डिस्काउंट तय करेगी। इस ऑफर के साथ Sony Smart TV और भी किफायती हो जाता है।

Leave a Comment