Business Idea. दुनिया में भारत एक ऐसा एक मात्र देश है, जहां सालभर में ऐसे कई त्यौहार मनाए जाते है। जिसके वजह से बाजार गुलजार रहता है। लोग ऐसी-ऐसी चीजों की खरीदारी करते है। जिससे एक से बढ़ लोगों को कमाई के अवसर खोल देते हैं। नवरात्रि, दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों पर बाजार में भारी मांग रहती है। लोग खरीदारी पर खुलकर खर्च करते हैं और यही समय है जब आप भी बिजनेस शुरू करके अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।
दरअसल त्योहारों का सीजन सिर्फ खुशी और पूजा का ही नहीं बल्कि बिजनेस का भी बड़ा अवसर लेकर आता है। आप ऐसे कई सीजनल बिजनेस को शुरु कर सकते हैं, जिससे कमाई लाखों तक हो सकती है।
ये भी पढ़ें-पुराने PAN Card को ऐसे करें PAN 2.0 में अपग्रेड, मिनटों में ऐसे मिलेगा नया e-PAN!
अगर आप लंबे समय से कोई व्यापार करने की सोच रहे हैं, तो यह फेस्टिव सीजन आपके लिए गोल्डन चांस है। कम लागत और सही रणनीति के साथ आप इस समय ऐसा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं, जो आपको तुरंत मुनाफा देगा और आगे चलकर बड़ा कारोबार बन सकता है।
मिठाई का बिजनेस
त्योहारों का नाम आए और मिठाई की चर्चा न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। खासकर दिवाली पर मिठाइयों की डिमांड आसमान छू जाती है। आप थोक भाव में मिठाई खरीदकर आकर्षक पैकेजिंग में बेच सकते हैं। अगर चाहें तो खुद भी मिठाई बनाकर बेच सकते हैं। इसमें निवेश कम है और मुनाफा अच्छा खासा मिल सकता है।
सजावटी सामान का बिजनेस
नवरात्रि से दिवाली तक लोग अपने घर को नए-नए तरीकों से सजाते हैं। इस दौरान सजावटी सामान की मांग कई गुना बढ़ जाती है। आप थोक बाजार से सजावटी समान खरीदकर उसे रिटेल में बेच सकते हैं। रंग-बिरंगी लाइट्स, वॉल डेकोर, कृत्रिम फूल और गिफ्ट पैकिंग आइटम्स की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। बड़ी कंपनी और घर खासतौर पर सजाए जाते है, जिससे लाखों रुपए खर्च किए जाते है।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बिजनेस
धनतेरस और दिवाली पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री रिकॉर्ड तोड़ती है। टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मोबाइल और किचन एप्लायंसेज की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। बता दें कि ऐसी चीजों की खरीदारी करने के लिए लोग सालभर इंतजार करते है,जिससे अगर आपके पास थोड़ा ज्यादा बजट है तो इस सीजन में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान खोल सकते हैं। मार्केट में इस समय दुकान खोल कर जान पहचान बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें-UP Weather Update: 35 जिलों में बारिश का अलर्ट, इस दिन से फिर बदलेगा मौसम!
पूजा सामग्री का बिजनेस
नवरात्रि और दिवाली पर पूजा सामग्री की मांग चरम पर होती है। अगरबत्ती, कपूर, दिया, नारियल, रोली, मौली और सजावटी थालियां हर घर में खरीदी जाती हैं। यह बिजनेस बहुत कम लागत में शुरू किया जा सकता है और इसमें तुरंत बिक्री होती है।