Aadhaar card update. देश में हर नागरिक के लिए ऐसे कई जरुरी दस्तावेज है, जिसके वगैर कोई काम नहीं हो सकता है। जिसमें सबके लिए आधार कार्ड एक है। अगर आपने अब तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है, तो 1 अक्टूबर से पहले जरूर करा लें। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड से जुड़ी कई सेवाओं की फीस बढ़ाने का ऐलान किया है। तय समय के बाद आपको हर सेवा पर 25 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे, यह नई फीस के बारे में हर किसी को जानना चाहिए।
आप को बता दें कि आधार अपडेट बढ़ गई है, जिससे आप को ध्यान देने वाली बात है, इस दस्तावेज में किसी अपडेट के लिए नई फीस लागू होगी। । हालांकि नया आधार कार्ड बनवाने की सुविधा पहले की तरह निशुल्क ही रहेगी।
ये भी पढ़ें-Nothing phone 3a : 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेल्फी कैमरा और 5000 mAH की तगड़ी बैटरी वाला मोबाइल लाए घर, जाने कीमत
बच्चों का बायोमीट्रिक अब 125 रुपये
UIDAI के नए नियम के तहत, 7 से 14 साल तक के बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिकअपडेट अब महंगा हो गया है। पहले जहां इसके लिए 100 रुपये लगते थे, अब 125 रुपये देने होंगे। वहीं, 5 से 7 साल और 15 से 17 साल की उम्र में बायोमेट्रिक अपडेट अभी भी निशुल्क रहेगा।
नाम और पता अपडेट भी महंगा
अगर आप आधार में नाम, पता, पिता का नाम, जन्मतिथि या जेंडर जैसी जानकारियां अपडेट कराना चाहते हैं, तो अब इसके लिए 50 रुपये के बजाय 75 रुपये देने होंगे। इसी तरह KYC (Know Your Customer) प्रक्रिया का शुल्क भी 50 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये कर दिया गया है।
बायोमेट्रिक-डेमोग्राफिक अपडेट की नई दरें
बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक दोनों अपडेट की फीस 100 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये कर दी गई है। इसका मतलब यह है कि अब आधार कार्ड से जुड़ा हर बड़ा अपडेट आपकी जेब पर थोड़ा और भारी पड़ेगा।
आधार सेवा की फीस
UIDAI ने घर बैठे आधार सेवा की फीस में कोई बदलाव नहीं किया है। यदि कोई व्यक्ति आधार सेवा केंद्र नहीं जा सकता, तो वह अपने घर पर ही मशीन मंगवाकर आधार अपडेट करा सकता है।
ये भी पढ़ें-जीनियस लोगों के लिए खास Optical Illusion Challenge, 15 सेकंड में सर्च करें छिपा शब्द और नंबर!
बढ़ गई आधार डाउनलोड फीस
यदि आधार कार्ड खो जाए और आपको उसे डाउनलोड करना हो, तो इसके लिए भी अब ज्यादा भुगतान करना होगा। पहले आधार डाउनलोड की फीस 30 रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया गया है।