Ind Vs Pak: प्रेजेंटेशन सेरेमनी में खूब मचा ड्रामा, घंटेभर बेनकाब हुए पीसीबी चीफ

India Refuse To Accept Asia Cup Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम (india cricket team) ने सूर्य कुमार यादव (suryakumar yadav) की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को धूल चटाने के साथ एशिया कप ट्रॉफी जीत ली. शुरू से ही यह मैच भारतीय टीम के पक्ष में लग रहा था, एक बार को स्थिति जरूर डगमगाई थी, लेकिन बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया.

दुबई मैदान पर ट्रॉफी के लिए घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चला, जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बोर्ड के प्रमुख को नीचा देखने पड़ा. भारतीय टीम ने पीसीबी चीफ के हाथों ट्रॉफी नहीं लेकर नया विवाद शुरू हो गया. खिताबी मैच के बाद सेरेमनी शुरू हुई तो तिलक वर्मा का मैन ऑफ द मैच दिया गया है. मैच से जुड़ी जरूरी बातें.

भारत ने अवॉर्ड और ट्रॉफी नहीं ली

एशिया कप ट्रॉफी मैच खत्म होने के बाद साइमन डोल ने सेरेमनी ने आखिरी में कहा कि मुझे एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा सूचित करने का काम किया गया है. टीम आज रात अपने पुरस्कार एकत्र नहीं करेगी. इसलिए मैच के बाद की प्रस्तुति यहीं समाप्त होती है. इसका मतलब था कि सूर्यकुमार यादव का कोई इंटरव्यू या ट्रॉफी हैंडओवर नहीं होगी.

इसके न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो एशिया कप चैम्पियन भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी से विजेता की ट्रॉफी लेने से मना कर दिया है. इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप जीतकर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही नकवी पुरस्कार वितरण समारोह शुरू होने से पहले एक तरफ खड़े थे और भारतीय खिलाड़ी 15 गज के भीतर खड़े थे.

नकवी के मंच पर आते ही मचा हंगामा

जैसे नकवी मंच पर आए तो उन्हें बताया गया कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी और वह जबर्दस्ती करेंगे तो आधिकारिक विरोध दर्ज किया जाएगा. नकवी इंतजार करते रहे और अचानक आयोजकों में से कोई ट्रॉफी ड्रेसिंग रूम के भीतर ले गया. एक अन्य नाटकीय घटनाक्रम में पाकिस्तानी टीम मैच खत्म होने के एक घंटे बाद तक ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं आई.

Leave a Comment