22 सितंबर 2025 से लागू हुई नई जीएसटी दरों का असर तुरंत देखने को मिला। छोटी और मिड-साइज कारों की कीमतों में भारी कटौती हुई, जिससे उपभोक्ताओं का रुझान तेजी से बढ़ा। इसी मौके पर टाटा मोटर्स ने फेस्टिव ऑफर लॉन्च किया है, जो ग्राहकों के लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं है।
इसे भी पढ़ें- New Honda City 2025: सुपर एडवांस फीचर्स और दमदार पॉवर के साथ रिलायबल इंजन, कम कीमत में लक्जरी
Tata मोटर्स की कारों पर मॉडल-वाइज बचत
कंपनी ने Tiago, Tigor, Punch, Altroz, Nexon, Curvv, Harrier और Safari पर जीएसटी राहत के साथ फेस्टिव डिस्काउंट ऑफर किया है। इसमें ग्राहकों को मॉडल के हिसाब से 1 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की कुल बचत हो रही है। उदाहरण के तौर पर Altroz पर 1,76,000 रुपये तक और Harrier पर 1,94,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है।
मॉडल जीएसटी छूट फेस्टिव बेनिफिट्स टोटोल बचत
Tiago 75,000 45,000 1,20,000
Tigor 81,000 30,000 1,11,000
Punch 1,08,000 50,000 1,58,000
Altroz 1,11,000 65,000 1,76,000
Nexon 1,55,000 45,000 2,00,000
Curvv 67,000 40,000 1,07,000
Harrier 1,44,000 50,000 1,94,000
Safari 1,48,000 50,000 1,98,000
टाटा नेक्सन बनी बेस्ट डील
टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी नेक्सन पर इस बार सबसे बड़ा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। जीएसटी रिफॉर्म्स के बाद इसकी कीमतों में 1,55,000 रुपये तक की कटौती हुई है। इसके अलावा 45,000 रुपये का फेस्टिव बेनिफिट भी शामिल है। इस तरह कुल मिलाकर 2 लाख रुपये तक की बचत संभव है, जो ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है।
कार बाजार में बढ़ी डिमांड
ऑटोमोबाइल डीलरशिप्स पर ग्राहकों की भीड़ और ऑनलाइन बुकिंग्स में तेज़ी इस बात का सबूत है कि जीएसटी और फेस्टिव ऑफर्स का बड़ा असर हुआ है। खासतौर पर छोटे और मिड-साइज कार सेगमेंट की मांग अचानक बढ़ गई है। यह रुझान कंपनियों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।
इसे भी पढ़ें- Mahindra New Thar Roxx: लेटेस्ट तकनीकी के साथ प्रीमियम सुविधाएं ओर दमदार परफॉर्मेंस, ऑफ रोड के लिए
मारुति सुजुकी की कारों पर टूटे लोग
जहां टाटा मोटर्स के ऑफर्स ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं, वहीं मारुति सुजुकी के लिए भी यह फेस्टिव सीजन रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा है। कंपनी के अनुसार, सिर्फ पहले दिन 80,000 से ज्यादा लोगों ने गाड़ियों के बारे में पूछताछ की और 25,000 कारों की डिलीवरी भी कर दी गई। पिछले 35 सालों में यह सबसे बड़ा रिस्पॉन्स माना जा रहा है।