Tata Curvv: टाटा मोटर्स नाम भारतीय बाजार में अपनी सबसे अधिक इंतजार करवाने वाली टाटा कर्व इलेक्ट्रिक को लांच कर दिया है। टाटा कर्व इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में काफी समय से परीक्षण करते हुए देखा जा रहा था, लेकिन इलेक्ट्रिक अवतार के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक संस्करण के बाद अब इसके पेट्रोल और डीजल संस्करण को भी बहुत जल्द अनावरण करने वाली है।
नई जनरेशन टाटा कर्व कोपा डिजाइन के साथ आने वाली एक बेहतरीन और फ्यूचरस्टिक गाड़ी होने वाली है, जिसमें की आपको तगड़ा रेंज के साथ फीचर्स और सुरक्षा भी मिलने वाला है। आगे नई जनरेशन टाटा कर्व इलेक्ट्रिक के बारे में सारी जानकारी दी गई है।
इतनी है कीमत Tata Curvv
नई टाटा कर्व की कीमत भारतीय बाजार में 17.49 लाख रुपए से 22.24 लाख रुपए एक्स शोरूम पूरे भारत रखी गई है। टाटा कर्व सीधे तौर पर आगामी हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और आगामी मारुति की इलेक्ट्रिक ईवीएस के साथ मुकाबला करने वाली है। जबकि वर्तमान में यह एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक को भी टक्कर देने वाली है।
स्पोर्टी डिजाइन से लैस
टाटा कर्व इलेक्ट्रिक तो काफी फ्यूचरिस्टिक और कर्व लोक के साथ पेश किया गया है, जो की काफी हद तक सस्ती लैंबॉर्गिनी जैसा महसूस होती है। इसमें सामने की तरफ कनेक्ट एलइडी डीआरएल के साथ पूर्ण एलईडी हेडलाइट सेटअप और एलइडी फोग लाइट सेटअप मिलता है। साइट प्रोफाइल में इसे फ्लस स्टाइल डोर हैंडल्स के साथ एयरोडायनेमिक डिजाइन किया गया व्हील्स और ग्लासी ब्लैक क्लैड्डिंग चारों तरफ दी गई है। इसके अलावा भी इसमें ग्लासी ब्लैक फिनिश के साथ ORVM जिसमे की आपको टर्न इंडिकेटर के साथ 360 डिग्री कैमरा सेटअप भी मिलता है।
पीछे की तरफ इसमें कनेक्ट एलइडी टैल लाइट के साथ स्पोर्टी बंपर ब्लैक फिनिश और सिल्वर फिनिश के साथ दिया गया है।
नई इंटीरियर और प्रीमियम फीचर्स
अंदर की तरफ केबिन में हमें व्हाइट और ब्लैक डुएल टोन फिनिश के साथ देखने को मिलता है, जिसमें कि अब डुअल स्क्रीन भी ऑफर किया जा रहा है। गाड़ी में आपको चार स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ काफी छोटा सा एक्सीडेंट देखने को मिलता है जो की काफी हद तक टाटा नेक्शन इलेक्ट्रिक से प्रेरित नजर आती है।
अंदर की तरफ केबिन में गियर बॉक्स के स्थान पर रोटरी डायल गियर नॉब और कुछ स्टोरेज रखने का स्थान भी मिलता है। सुविधाओं में इसे 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 9 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, आगे की तरफ हाइट एडजेस्टेबल 6वे ड्राइवर सीट के साथ वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, और बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम दिया गया है।
New Toyota Rumion: 26 kmpl के माइलेज के साथ दमदार पॉवर ओर नई फीचर्स लिस्ट, कीमत इतनी
लेटेस्ट सुरक्षा सुविधा
सुरक्षा सुविधा में से सिक्स एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर टाटा मोटर्स ने दिया है। इसके अलावा कर्व में 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो हॉल एसिस्ट और लेवल दो ADAS तकनीकी दिया गया है, जिसमें की कई बेहतरीन फीचर शामिल है।
आ गई New Royal Enfield Classic 350 अब एडवांस फीचर्स और तगड़े पॉवर के साथ, नई कीमत
गजब की बैटरी पैक और रेंज
टाटा कर्व इलेक्ट्रिक में आपको दो बैटरी विकल्प ऑफर किए गए हैं, एक लंबी दूरी तय करने के लिए और दूसरी नजदीकी दूरी तय करने के लिए। 45 किलोवाट मीडियम रेंज के लिए दिया गया है जो कि आपको 502 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।
यह 150 Bhp और 215 Nm का पावर इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर के जनरेट करती है। दूसरा 55 किलोवाट बड़ी बैट्री पैक जो की 585 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है और यह इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर के 167 Bhp और 215 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।