NEW Brezza: मारुति सुजुकी ब्रेजा वर्तमान में सब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर सबसे अधिक पसंद की जाने वाली गाड़ी में से एक है। इसी को देखते हुए कंपनी ने कुछ समय पहले भी अपनी ब्रेजा को एक नए अर्बन एडिशन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है।
अगर आप भी मारुति ब्रेजा लेने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर यह जानकारी आपके लिए बेहतरीन साबित होने वाला है। वर्तमान में कंपनी के तरफ से मारुति सुजुकी ब्रेजा पर बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है। लेकिन क्या मारुति सुजुकी ब्रेजा आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होने वाला है, आगे इसके बारे में सारी जानकारियां दी गई है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा कीमत और ऑफर
नई जीएसटी परिवर्तन के बाद इसके कीमत में भी 1.13 लख रुपए की कमी आई है, यहां अब और भी अधिक किफायती और बेहतरीन विकल्प बन गया है। मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत भारतीय बाजार में 8.26 लाख रुपए से शुरू होकर 13.01 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली तक जाती है। इसके अलावा भी मारुति सुजुकी के डीलरशिप के माध्यम से मारुति सुजुकी ब्रेजा और अन्य गाड़ियों पर इस नवरात्रि बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है जिसके जानकारी आपको केवल डीलरशिप के माध्यम से ही मिलने वाला है।
वेरिएंट और रंग विकल्प
मारुति सुजुकी ब्रेजा को भारतीय बाजार में खास तौर पर चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है। इसके साथ ही इसमें आपके 7 मोनोटोन रंग विकल्प और तीन बेहतरीन डुएल टोन रंग विकल्प दिए गए हैं। यह बेहतरीन 5 सीटर गाड़ी है जिसमें कि आपके पीछे की तरफ 328 लीटर का बड़ा बूट स्पेस देखने को मिलता है।
Maruti New Fronx: 28 का ताबड़तोड़ माइलेज के साथ एडवांस फीचर्स से लैस, बड़ी ऑफर के साथ
इंजन और माइलेज
इसे संचालित करने के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 103 Bhp और 137 Nm का टॉर्क करती है और केवल पांच स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। आपको बता दें यही इंजन विकल्प का प्रयोग इसके सीएनजी तकनीकी के साथ में पेश किया जाता है जहां पर यह केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
कंपनी दावा करती है कि यह सबसे अधिक माइलेज सीएनजी तकनीकी में 25.51 का माइलेज देती है, जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.80 Kmpl का माइलेज का दावा करती है।
New Toyota Taisor: 28 Kmpl के माइलेज के साथ हाईटेक फीचर्स ओर दमदार पॉवर, बंपर ऑफर
फीचर्स लिस्ट
सुविधाओं में मारुति सुजुकी ब्रेजा को एडवांस 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, सिक्स स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमेटिक एक कंट्रोल आगे और पीछे, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल और बेहतरीन लेदर सीट मिलता है।
वहीं सुरक्षा सुविधा में ऐसे सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है।