New rules from October 1: रेलवे टिकट से लेकर UPI और पेंशन तक, सीधा आप होगा असर!

New rules from October 1. जैसा की आप को पता है हर महीने की पहली तारीख आम लोगों के लिए खास होती है। इस दिन कई ऐसे नियम बदलते हैं, जिनका सीधा असर जेब पर पड़ता है। आने वाले 1 अक्टूबर 2025 को भी ऐसे कई बदलाव लागू होने जा रहे हैं। इनमें रेलवे टिकट बुकिंग, UPI ट्रांजैक्शन, पेंशन सिस्टम और LPG सिलेंडर के दाम से जुड़े बदलाव शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इस बार कौन-कौन से नियम बदल रहे हैं और आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सरकार ऐसे लोगो के लिए जरुरी नियम को पहली तरीख से लागू करती है। जिससे नए रुल्स के बारे में हर किसी को जानना चाहिए और किसी भी परेशानी से बच जाएगें।

ये भी पढ़ें-Realme 15T 5G : कम बजट में बनाए ये 7000 mAH वाला मोबाइल अपना, जाने इसके तगड़े कैमरा फीचर और लुक

LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव

त्योहारी सीजन को देखते हुए LPG सिलेंडर के दामों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है। बीते महीनों में कंपनियों ने 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत घटाई थी। इस बार 14 किलो घरेलू सिलेंडर के दाम कम हो सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो त्योहार से पहले आम आदमी को राहत मिलेगी।

UPI से जुड़े नए नियम

UPI ट्रांजैक्शन के नियमों में भी 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव होगा। NPCI के नए निर्देशों के मुताबिक अब PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे ऐप्स पर P2P (Person to Person) ट्रांजैक्शन का विकल्प हटाया जा सकता है। यानी सीधे किसी दूसरे व्यक्ति को पैसा भेजने का तरीका बदल जाएगा। यह कदम डिजिटल पेमेंट्स को और सुरक्षित बनाने और ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए उठाया गया है।

रेलवे टिकट बुकिंग पर नए नियम

रेलवे ने टिकट धांधली रोकने के लिए नए नियम लागू किए हैं। 1 अक्टूबर से तत्काल टिकट बुकिंग पर खास शर्तें लागू होंगी। अब टिकट काउंटर खुलने के बाद पहले 15 मिनट तक केवल वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार कार्ड IRCTC से लिंक होगा। इस बदलाव से दलालों पर रोक लगेगी और यात्रियों को अधिक टिकट मिल सकेगा।

पेंशन सिस्टम में बड़ा बदलाव

अगर आप नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश करते हैं यहां पर कई  बदलाव लागू हो रहे हैं। अब गैर-सरकारी सब्सक्राइबर्स अपनी पूरी पेंशन राशि (100%) इक्विटी यानी शेयर मार्केट स्कीम में निवेश कर सकेंगे। पहले यह सीमा 75% तक ही थी। इसके अलावा, प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को अब PRAN (Permanent Retirement Account Number) खोलने और मेंटेनेंस पर चार्ज देना होगा।

  • ई-PRAN किट: 18 रुपये
  • फिजिकल PRAN कार्ड: 40 रुपये
  • वार्षिक मेंटेनेंस चार्ज: 100 रुपये प्रति खाता

हालांकि, अटल पेंशन योजना (APY) और NPS लाइट सब्सक्राइबर्स के लिए यह शुल्क केवल 15 रुपये रहेगा। राहत की बात यह है कि ट्रांजैक्शन पर कोई फीस नहीं लगेगी।

ये भी पढ़ें-Samsung Galaxy A55 : मात्र 13,999 हजार में खरीदे 50 मेगापिक्सल वाला ये मोबाइल, जाने बैटरी बैकअप

LPG और CNG के दाम

हर महीने के पहली डेट को सरकारी कंपनियां गैस सिलेंडर के दाम अपडेट करती हैं। नए दाम भी उसी दिन से लागू हो जाते हैं। गैस कंपनियों ने सितंबर महीने में करीब 51 रुपये 50 पैसे की कटौती की थी। अब देखना होगा कि इस महीने कितने दाम कम होते हैं।

Leave a Comment