iQOO 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा दमदार बैटरी और DSLR जैसा कैमरा

स्मार्टफोन मार्केट में आइकू लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है और अब कंपनी अपने नए फ्लैगशिप फोन iQOO 15 को लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डिवाइस अक्टूबर में ग्लोबल डेब्यू करेगा और इसके बाद चीन में सबसे पहले सेल पर जाएगा। वहीं भारतीय ग्राहकों को इसका इंतजार थोड़ा और करना होगा, क्योंकि इसकी एंट्री नवंबर और दिसंबर के बीच हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें Maruti Alto K10, जल्दी मचा लो लूट!

दमदार डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट

iQOO 15

टिपस्टर द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, iQOO 15 में 2K LTPO OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। यह डिस्प्ले सैमसंग का M14 ल्यूमिनस मटीरियल और ऐंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग के साथ आएगा। खास बात यह है कि कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि इसका डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

कैमरा और डिजाइन की झलक

फोन का जो फोटो लीक हुआ है, उसमें इसके वाइट कलर वेरिएंट को देखा गया है। बैक पैनल पर स्क्वर्कल शेप कैमरा मॉड्यूल मौजूद है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरे दिए जाएंगे, जिससे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के अनुभव को बेहतर बनाने का दावा किया जा रहा है।

बैटरी और चार्जिंग फीचर्स

iQOO 15 में कंपनी 7000mAh की बड़ी बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जिससे फोन को कम समय में चार्ज किया जा सकेगा। लंबे समय तक चलने वाली यह बैटरी गेमिंग और हेवी यूजर्स के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकती है।

iQOO 15

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसके साथ कंपनी इंडिपेंडेंट Q3 ग्राफिक्स चिप देगी। यह कॉम्बिनेशन फोन को स्मूद परफॉर्मेंस और हाई-क्वालिटी गेमिंग एक्सपीरियंस देने में मदद करेगा। इसके अलावा फोन में 8000mm² VC कूलिंग सिस्टम भी दिया जाएगा, जिससे ओवरहीटिंग की समस्या नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें- Dormant Bank Account: 2 साल तक नहीं किया लेनदेन तो हो जाएगा डॉर्मेंट अकाउंट! जानें कैसे बचाएं

सिक्योरिटी और ऑपरेटिंग सिस्टम

फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही यह IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आएगा। खास बात यह है कि iQOO 15 एंड्रॉयड 16 पर आधारित OS 6 पर चलने वाला देश का पहला स्मार्टफोन हो सकता है। कंपनी ने बताया है कि इसका प्रीव्यू प्रोग्राम 29 सितंबर से शुरू होगा।

Leave a Comment