EPFO 3.0. आज के इस तकनीक युग में लोगों को एक से बढ़कर सुविधाएं मिल रही है, जिससे अब जल्द ही करोड़ों पीएफ खाता धारकों को एक ऐसी सुविधा मिलने जा रही है, जिससे समय और पैसा बचत होगी है। आगामी EPFO 3.0 पहल के तहत खाताधारकों को बैंक जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी। सबसे बड़ी राहत होगी एटीएम से पीएफ राशि निकालने की सुविधा, जिस पर जल्द ही मुहर लग सकती है।
दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सिस्टम को और आधुनिक और यूजर-फ्रेंडली बनाने की तैयारी कर रहा है। जिससे करोड़ों पीएफ खाता धारकों पर इसका असर होगा।
ये भी पढ़ें-Mahindra Scorpio Classic हुई बहुत सस्ती, नई कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!
बोर्ड बैठक में हो सकता है फैसला
खबरों में बताया जा रहा है कि, EPFO की सर्वोच्च संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) अपनी अगली बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा और मंजूरी दे सकती है। बैठक अगले महीने के पहले पखवाड़े में होने की उम्मीद है। आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी पहले ही पूरी हो चुकी है, अब सिर्फ ऑपरेशनल डिटेल्स और तौर-तरीकों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।
EPFO 3.0 से क्या बदलेगा?
- तेज होगा पीएफ विदड्रॉल- इस अपडेट के बाद में क्लेम सेटलमेंट पूरी तरह ऑटोमैटिक होगा, मैनुअल प्रोसेस की जरूरत खत्म हो जाएगी।
- कर पाएगें एटीएम से निकासी- सदस्य अपने पीएफ फंड का कुछ हिस्सा सीधे एटीएम से निकाल सकेंगे।
- आसान ऑनलाइन सुधार – नाम, बैंक डिटेल या अन्य जानकारी अपडेट करने के लिए फॉर्म भरने या दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी।
- सोशल सिक्योरिटी इंटीग्रेशन – अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना जैसी योजनाओं को EPFO से जोड़ने की योजना है।
- ओटीपी-बेस्ड वेरिफिकेशन – लंबी कागजी कार्रवाई की जगह सुरक्षित और तेज ओटीपी वेरिफिकेशन की सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें-IND vs PAK Final: सूर्या के बल्ले से बरस सकते हैं छक्के, एशिया कप 2025 में रच सकते हैं नया इतिहास
EPFO 3.0 से आसान होगा हर काम
EPFO 3.0 का मकसद है कर्मचारियों के लिए पीएफ मैनेजमेंट को बैंकिंग जितना सरल और तेज बनाना है। तो वही इस अपडेट में लोगों को सबसे ज्यादा उत्सुकता एटीएम निकासी सुविधा को लेकर है, जो पीएफ को पहले से कहीं ज्यादा सुलभ बना देगी। साथ ही इंस्टेंट क्लेम सेटलमेंट, ओटीपी-बेस्ड सर्विस और सोशल सिक्योरिटी इंटीग्रेशन जैसे सुधार EPFO को पूरी तरह डिजिटल और यूजर-फ्रेंडली बन जाएगा।