नई दिल्ली: एशिया कप 2025 का महामुकाबला अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। इस हाई-वोल्टेज मैच में सबकी निगाहें भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा पर टिकी होंगी, जिन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में अपने बल्ले से गजब की लय दिखाई है। अब उनके पास इतिहास रचने का शानदार मौका है।
अभिषेक शर्मा इस एशिया कप में अभी तक 309 रन बना चुके हैं और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बने हुए हैं। अगर वह फाइनल में 94 रन और जोड़ देते हैं, तो किसी भी टी20 इंटरनेशनल सीरीज या टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड अभी कनाडा के आरोन जॉनसन के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2022 डेजर्ट कप टी20 सीरीज में 402 रन बनाए थे। यानी पाकिस्तान के खिलाफ यह मुकाबला अभिषेक के लिए बेहद खास रहने वाला है।
सिर्फ इतना ही नहीं, अभिषेक शर्मा एशिया कप के इतिहास में भी एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। अगर वह 64 या उससे ज्यादा रन फाइनल में बना लेते हैं, तो वह श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या का 2008 में बनाया गया 378 रन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। गौर करने वाली बात यह भी है कि भारत की ओर से अब तक सुरेश रैना ने एक एशिया कप सीजन में सबसे ज्यादा 372 रन बनाए थे, जिसे अभिषेक पार करने के बेहद करीब हैं।
अभिषेक का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में भारत के लिए गेम चेंजर साबित हुआ है। उन्होंने 6 पारियों में 51.50 की औसत और 204.63 के स्ट्राइक रेट से 309 रन ठोके हैं। खास बात यह है कि इसमें उनके लगातार तीन अर्धशतक शामिल हैं, जिसने शुरुआत से ही भारत को मजबूत पकड़ दिलाई और विरोधियों पर दबाव बनाया। यही कारण है कि उन्हें टीम इंडिया का “एक्स-फैक्टर” कहा जा रहा है।
अब फाइनल का मंच तैयार है और भारत-पाकिस्तान की टक्कर हमेशा की तरह रोमांच से भरपूर होगी। टीम इंडिया जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतर रही है, वहीं पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा के हाथों में होगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभिषेक शर्मा इस बड़े मुकाबले में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलते हैं और भारत को खिताब दिलाते हैं या नहीं।