नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप स्टेज और सुपर-4 दोनों में अजेय रिकॉर्ड कायम रखा है। अब टीम इंडिया का सामना फाइनल में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। खास बात यह है कि पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में मिली दोनों हारें भारत के ही खिलाफ आई हैं। ऐसे में फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत इस बार खिताब जीतने का सबसे मजबूत दावेदार है।
टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी इसी ओर इशारा करता है। टी20 इंटरनेशनल में भारत ने 2007 से अब तक 253 मुकाबलों में से 175 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि सिर्फ 71 मैचों में हार झेली है। इसके अलावा 7 मुकाबले टाई हुए हैं, और हैरानी की बात ये है कि उन सभी में भारत ने सुपर ओवर के जरिए जीत दर्ज की है। यही आंकड़ा बताता है कि जब भी भारत टाई मैच में उतरा है, अंत में खिताब उसी के हाथ आया है।
अगर इतिहास उठाकर देखें तो पाकिस्तान भी इस रिकॉर्ड का शिकार रह चुका है। साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच टाई हुआ था, जो बॉल आउट में गया और वहां भारत विजेता बना। इसके बाद फाइनल में भी एमएस धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। यही सिलसिला आगे भी जारी रहा और भारत जब-जब टाई मैच खेला, आखिरकार वह टूर्नामेंट या सीरीज जीतने में सफल रहा।
साल 2022 में न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ने दो बार टाई हुए मैच सुपर ओवर में जीतकर सीरीज 5-0 से अपने नाम की थी। वहीं 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज और श्रीलंका दौरे पर भी टाई मैचों को सुपर ओवर में जीतकर भारत ने सीरीज पर कब्जा जमाया। इन नतीजों ने साबित किया है कि दबाव के वक्त भारतीय टीम सबसे ज्यादा मजबूत होकर उभरती है।
अब जब एशिया कप 2025 का फाइनल पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा, तो भारत के इस रिकॉर्ड को देखकर लग रहा है कि टीम इंडिया एक बार फिर ट्रॉफी उठाने वाली है। इतिहास और फॉर्म दोनों ही पक्ष भारत के साथ खड़े हैं, और यही वजह है कि फैंस को विश्वास है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत एशिया कप की ट्रॉफी जरूर जीतेगा।