iQOO 15 भारत में जल्द लॉन्च – जानें कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट

iQOO 15: अगर आप धांसू फ़ोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है, जी हाँ दोस्तों आपको बतादे की iQOO अपना नया फ्लैगशिप फोन iQOO 15 लेकर आने वाला है। चीन में ये अगले महीने लॉन्च होगा और इंडिया में भी नवंबर या दिसंबर तक एंट्री कर सकता है। अभी से ही इसके फीचर्स और फोटोज लीक हो रहे हैं और सच बताऊं तो फोन देखने में और स्पेसिफिकेशन्स में काफी जबरदस्त लग रहा है।

डिजाइन

फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम रखा गया है। इसके बैक पैनल पर लेफ्ट साइड में स्क्वर्कल-शेप का कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है। जो व्हाइट कलर वेरिएंट लीक हुआ है, वो बहुत ही क्लासी लग रहा है।

डिस्प्ले

iQOO 15 में आपको मिलेगा 2K LTPO OLED डिस्प्ले, जो सैमसंग का होगा। इसमें एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग और M14 मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है। 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट भी है, मतलब गेमिंग और स्क्रॉलिंग दोनों में मजा आएगा।

परफॉर्मेंस

अब बात करते हैं परफॉर्मेंस की। इस फोन में नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा और साथ में iQOO की Q3 ग्राफिक्स चिप भी। यानी चाहे गेमिंग हो, मल्टीटास्किंग हो या हेवी यूज़, ये फोन बिना हिले-डुले चलेगा।

कैमरा

कैमरा सेटअप भी कमाल का है। फोन में 50MP के तीन कैमरे होंगे। तो फोटो और वीडियो क्वालिटी पर कोई समझौता नहीं होने वाला।

बैटरी और चार्जिंग

iQOO 15 में कंपनी ने 7000mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसके साथ है 100W फास्ट चार्जिंग, मतलब चार्जिंग का इंतज़ार करने की झंझट ही खत्म।

प्राइस

हालांकि कंपनी ने कीमत अभी तक नहीं बताई है, लेकिन अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इंडिया में ये फोन करीब ₹55,000 – ₹60,000 के बीच आ सकता है।तो दोस्तों तैयार हो जाइये इस धांसू फ़ोन को खरीदने के लिए, जल्द आ रहा है ये जबरदस्त फ़ोन, दोस्तों अगर एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में आपको 8000mm² VC कूलिंग सिस्टम, IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और Android 16 बेस्ड OS 6 जैसा फीचर्स देखने को मिलता है ।

Leave a Comment